आज अपने शहर को चमकाएगी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत
–हरियाणा भर में चलाया जा रहा है सफाई अभियान
–गुरु डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन व परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के जन्ममाह को समर्पित होगा सफाई अभियान
ख़बरहक़
मेवात
पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बागपत आश्रम में पधारने और परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार महीना डेरा सच्चा सौदा हरियाणा की साध-संगत 23 जनवरी सोमवार को अनूठे तरीके से सेलिब्रेट करेंगी।
सोमवार को डेरा सच्चा सौदा के लाखों श्रद्धालु एक साथ पूरे हरियाणा में सफाई अभियान चलाकर प्रदेश को स्वच्छता की सौगात देंगे। सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदेश के 22 जिलों के 7422 गांवों, शहरों, कस्बों, तहसील व नगरों में सफाई अभियान चलाएंगे। गुरूजी के आगमन को लेकर संगत में खुशी का माहौल है। इस खुशी को मनाते हुए साध-संगत हरियाणा को सफाई अभियान चलाकर प्रदेश को स्वच्छ करेंगे।
साध-संगत अपने-अपने एरिया में सफाई अभियान की तैयारियों में जुटी हुई है।
बता दें कि इसी जनवरी महीने की 25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने अवतार धारण किया था। इस दिन को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर साल मानवता भलाई के कार्य कर मनाती है। इसी के तहत सोमवार 23 जनवरी को हरियाणा राज्य की साध-संगत पूरे प्रदेश में सफाई अभियान चलाकर प्रदेश को स्वच्छता की सौगात देंगी।
No Comment.