Khabarhaq

नूंह से राजस्थान बोर्ड तक सड़क को फॉर लेन बनाने की आवाज भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार तक पहुंचाई जाएगी -30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदर्शन करेंगे हजारों मेवाती – 248a नेशनल हाइवे को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर एक दिन भूख हड़ताल

Advertisement

नूंह से राजस्थान बोर्ड तक सड़क को फॉर लेन बनाने की आवाज भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार तक पहुंचाई जाएगी

-30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदर्शन करेंगे हजारों मेवाती

– 248a नेशनल हाइवे को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर एक दिन भूख हड़ताल

यूनुस अलवी

नूंह/मेवात

नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक 248a नेशनल हाईवे जो

खूनी रोड के नाम से मशहूर हो चुका है। फोरलेन बनाने कि मांग को लेकर हाईवे फोरलेन संघर्ष समिति मेवात के बैनर तले रविवार को बडकली चौक पर एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद और मेवात क्षेत्र के समाजसेवी मौजूद रहे। भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवियों ने मीडिया से बात करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा या तो सरकार 30 जनवरी तक उनकी मांग को पूरी करें नहीं तो 30 जनवरी को गांधी जयंती के अवसर पर नूंह में एक महा जनसभा आयोजित कर भैंस के आगे बीन बजाते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

धरने पर बैठे समाजसेवियों का कहना है कि जब सरकार न पैदल यात्रा को तरजीह देती है ना ही धरना प्रदर्शन की सुनती है जबकि सरकार के डिप्टी मुख्यमंत्री 2 साल पहले बड़कली चौक पर नेशनल हाईवे 248ए को नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन बनाने का वादा कर चुके हैं। उस पर अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से लगता है कि सरकार गूंगी बहरी हो गई है। इसलिए सरकार जो जगाने के लिए भेंस के आगे बीन बजाते हुए अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर ज़िला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस मौके पर प्रमुख लोगों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में इस सड़क पर करीब 4000 से अधिक लोग अपाहिज हो चुके हैं जबकि हजार से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है उसके बावजूद भी सरकार इस को फोरलेन बनाने की ओर ध्यान नहीं दे रही है।

लेखक फखरुद्दीन बेसर, डॉ. अशफाक आलम, मुबारिक अटेरना, शिक्षाविद अब्दुल वहाब ने कहा कि दिल्ली से मेवात होते हुए जयपुर के लिए आजादी से पहले मात्र हाईवे था। लेकिन 1960 के दशक में आई बाढ़ के कारण केंद्र सरकार ने हाईवे का रूट बदलकर दिल्ली से गुरुग्राम वाया रेवाड़ी, जयपुर निर्माण करा दिया। जिसके कारण आज तक नूंह अलवर बॉर्डर पर फोरलेन नहीं बन पाया है। दिल्ली के असलम खान गोरवाल, सहूद इंजीनियर व आम आदमी पार्टी नूंह के जिलाध्यक्ष जफरुद्दीन गुमल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मंशा खूनी हाईवे को फोरलेन करने की नहीं है, अन्यथा हजारों घरों को वीरान होने से बचाया जा सकता था। मुस्तफा, ईसब खान, हसीन, बुरहान, अख्तर चितौड़ा ने बताया कि मौतों को रोकने के लिए हाईवे का निर्माण शुरू करना होगा अन्यथा एक बड़ा आंदोलन करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता फारूक अब्दुल्ला, रशीद अहमद एडवोकेट, नासिर, मौसम खान, रियाज आलम, हसीन, बुरहान ने कहा कि सरकार ने नूंह अलवर सीमा तक फोरलेन करने के लिए 186 करोड़ रुपए के बजट को बढ़ाकर 350 करोड़ रुपए कर दिया है। उम्मीद है कि नये वित्तवर्ष में यह बजट 500 करोड़ रुपए हो जाएगा। उन्होंने कहा अगर सरकार ने उनकी मांग नही मानी तो उन्हे चंडीगढ़ या दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना देना पढ़े वहा भी धरना देंगे। जब तक सरकार इस सड़क को फोरलेन नही बनाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

 

इस मोके पर असलम गोरवाला, फजरूदीन बेसर साकरस सरपंच, ऐडवोकेट अब्दुल रशीद, फारूख अब्दुल्लाह एडवोकेट पंजाब एवम हरियाणा हाइकोर्ट, इनजिनीयर सहूद खान, डॉ. अशफाक आलम, अबु बुरहान हुसैन, राशिद साकरस, मुबारिक, अकतर चितोडा, अखलाक उर्फ अक्का, राशिद इमामनगर, मास्टर वहाब, असफाक अली, मौहम्मद उसमान गूजर नगलाँ ,राजूदीन जगँ घाघस

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website