*हरियाणा हज कमेटी चेयरमैन मोहसिन चौधरी की पत्नि के निधन पर जेजेपी नेताओं ने दी सांत्वना*
*हरियाणा बीज निगम के चेयरमैन सुमित राणा के पितृशोक में भी हुए शामिल*
तसलीम अलवी
मेवात
गत शनिवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी की पत्नी का निधन हो गया। उनकी पत्नी शबनम चौधरी की आयु लगभग 40 वर्ष थी जोकि 5 महीने पहले जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो गई थी। उत्तर प्रदेश के जिला शामली में पुश्तैनी गांव गुर्जरपुर में चेयरमैन मोहसिन चौधरी जी की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर रविवार को शाम डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी के पीए राहुल गौड,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, प्रदेश युवा महासचिव लुकमान खान, इकबाल दुलौत,मोहम्मद इरशाद सहित अनेक लोग पहुंचे। इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि कश्मीर में जन्मी मरहूमा शबनम चौधरी एक नेक दिल, पढ़ी-लिखी व सभ्य इंसान थी।वे अपने पीछे अविवाहित दो लड़के और दो लड़कियां छोड़ कर गई है। सोमवार से शोक बैठक करनाल स्थित निजी निवास स्थान पर की जाएगी। इसके अलावा हरियाणा बीज निगम के चेयरमैन सुमित राणा के 68 वर्षीय पिताजी रमेश राणा का निधन अचानक कुछ दिन पहले हो गया।जिस पर शोक व्यक्त करने मेवात के जेजेपी नेतागण जिला सोनीपत के शाहपुर गांव में भी पहुंचे।जहाँ इस विकट परिस्थिति में शोकग्रस्त परिवार को हिम्मत बंधाकर दुख की घड़ी में संवेदना प्रकट की। प्रवक्ता राहुल जैन ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में उपरोक्त परिवारों के प्रति जेजेपी सुप्रीमो डॉ0 अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला,प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह,खादी ग्राम उद्योग चेयरमैन राजेंद्र लितानी, राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़,युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान व प्रदेश ऑफिस सेक्रेटरी रणधीर सिंह भी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं।साथ ही दुख व संवेदना व्यक्त करने प्रदेश स्तर के वरिष्ठ जेजेपी नेतागण व अनेक समर्थक निरंतर शामिल हो रहे है।
No Comment.