ट्राला से पुलिस की बुलोरो गाड़ी की हुई सीधी टक्कर,
हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौके पर मौत, दो पुलिसकर्मी व एक दोषी गंभीर
ख़बरहक़
चरखी दादरी।
दोषियों को कोर्ट मंे पेश करने जा रही पुलिस की गाड़ी ट्राले से टकराई
हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौके पर मौत, दो पुलिसकर्मी व एक दोषी गंभीर
नेशनल हाईवे 152डी पर चिड़िया गांव के समीप हुआ हादसा
कोहरे के चलते सामने से आ रहे ट्राला से पुलिस की बुलोरो गाड़ी की हुई सीधी टक्कर
कनीना थाना से हरियाणा पुलिस की गाड़ी से पंजाब के लुधियाना में पेश करने जा रहे थे पुलिसकर्मी
हादसे के बाद एंबूलेंस द्वारा सभी को दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया
डाक्टरों ने सिपाही संदीप को मृत घोषित किया, एसआई हरीश व दोषी अमित को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया
अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिसकमिर्यों की डाक्टरों से हुई कहासुनी
डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र सिंह सहित दादरी पुलिस भी अस्पताल में पहुंची
No Comment.