Khabarhaq

सीईओ प्रदीप अहलावत ने यासीन मेव डिग्री कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

Advertisement

सीईओ प्रदीप अहलावत ने यासीन मेव डिग्री कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

26 जनवरी को हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

यूनुस अलवी

मेवात

: सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत ने सोमवार को स्थानीय यासीन मेव डिग्री में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार रवि, एलएफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, अशरफ मेवाती भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सीईओ प्रदीप अहलावत ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में फरीदाबाद मंडल के आयुक्त श्री विकास यादव मुख्य अतिथि होंगे तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी। समारोह में विभिन्न टुकडिय़ोंं द्वारा मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीईओ प्रदीप अहलावत ने मुख्य मंच, मार्च पास्ट, विभागों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली झांकिंयों के बारे में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया जाए। इसके साथ-साथ झांकियों के माध्यम से सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन मेंं किसी प्रकार की कमी नही रहनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल है। निर्धारित समयानुसार नौ बजकर 58 मिनट पर उपायुक्त अजय कुमार फाईनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि के रूप में यासीन मेव डिग्री में पहुंचेगे तथा ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, बी.टी.एम, शिक्षा अधिकारी तथा जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, महिला एंव बाल विकास विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, पीएनबी, कार्यकारी अभियंता, प्रदूषण बोर्ड, सचिव, हरियाणा प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण/यातायात पुलिस द्वारा विकासपरक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website