Khabarhaq

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रस रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण परेड की टुकडिय़ों ने किया शानदार मार्च

Advertisement

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रस रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण परेड की टुकडिय़ों ने किया शानदार मार्च

पास्टगणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रस रिहर्सल में परेड कमांडर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में की कदमताल

यूनुस अलवी

मेवात।  : गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे हर्षोउल्लास से मनाने के लिए मंगलवार को यासीन मेव डिग्री कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल का शानदार प्रर्दशन किया गया। फाईनल रिहर्सल के अवसर अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरिक्षण किया तथा मार्च पास्ट व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बारिकी से अवलोकन व निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की आन-बान शान का प्रतीक समारोह है।

जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयरियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि फाईनल रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के इंचार्ज को जो निर्देश दिए गए है वो उन निर्देशो का पूरा पालन करे तथा बच्चों को अभ्यास कराकर गणतंत्र दिवस के लिए तैयार करे ताकि 26 जनवरी को बच्चें कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दे सकें।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त फरीदाबाद मंडल के आयुक्त श्री विकास यादव ध्वजारोहण करेंगे व परेड की सलामी लेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही सुदंर व गौरवमयी ढंग से यासीन मेव डिग्री कॉलेज में मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रही विभिन्न टीमों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमे : हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हूं द्वारा गिरद्दा, नी मैं नच्चां नच्चां नच्चाँ, चलो गिद्दा पावंगे, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा गुजराती गरबा, ढोल बाजे रे ढोल, कंट्री ग्रामर स्कूल का हरियाणवी नृत्य, हरियाणा बदल रहा है, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा,सीना तान खड़ी बॉर्डर पै, जवाहर नवोदय विद्यालय बाई,गुजराती गरबा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंडरी,आटा बारोटा एवं कन्या उजीना द्वारा, हरियाणवी नृत्य की संयुक्त प्रस्तुति दी।


परेड की टुकडिय़ों : परेड इंचार्ज सतीश कुमार डीएसपी फिरोजपुर-झिरका के नेतृत्व में मार्च पास्ट का आयोजन हुआ । इस मार्च पास्ट में पीएसआई सुरज के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, एएसआई मन्जू हरियाणा महिला पुलिस, मुख्तार सिंह, के नेतृत्व में होम गार्ड, प्रजातंत्र के प्रहरी मोहम्मद मुुस्तफा नेतृत्व में, हिंदुस्तान स्काउट जयबीर, डीएवी स्कूल एनएसएस अंस, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह खुुशबू, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह एसपीसी गल्र्स मेकिना शाहिद के नेतृत्व में, एसपीसी रा. वि.मा.वि. फिरोजपुर-नमक मुस्तफा के नेतृत्व, जेएनवीय एनसीसी,ब्याय गल्र्स अन्सू की टीम ने भाग लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इसके अलावा स्कूल इंचार्ज व नागरिक भी समारोह को सफल बनाने व समारोह के दौरान अनुशासन बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर पुरुषों व महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए। इसके अलावा पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था की जाए। समारोह स्थल पर दमकल व एम्बुलेंस को तैनात किया जाए और मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था की जाए। फाईनल रिहर्सल के मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक उषा कुुंडू, सीईओ प्रदीप अहलावत, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार , जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मोहम्मद कमर, एलएफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, मंच संचालक अशरफ मेवाती सहित अन्य अधिकारी गण व शिक्षा विभाग शिक्षक गण, टीम इंचार्ज भी मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website