Khabarhaq

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पलवल एवं जिले के सभी थाना, चौकीयों मे शपथ ग्रहण कर मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Advertisement

*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पलवल एवं जिले के सभी थाना, चौकीयों मे शपथ ग्रहण कर मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस*

*पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने/ कराने की पुलिस कप्तान ने दिलाई शपथ*

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस अधीक्षक पलवल का मतदाताओं को संदेश – अपने मत का करें सदुपयोग।*

यूनुस अलवी

पलवल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पलवल और जिले के सभी थानों,चौकियों में आज दिनांक 25 जनवरी 2023 बुधवार को 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। *राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल ने पुलिस कर्मचारियों को निर्भीक होकर मतदान करने/कराने की शपथ दिलाई*

। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बना था तथा 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। सन 2011 में भारत सरकार ने चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए व लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।

उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में विश्वास रखकर देश की स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक नागरिक को धर्म, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर एवं अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और प्रत्येक मतदाता को अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।

शपथ ग्रहण के अवसर पर डीएसपी श्री संत कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित सभी ब्रांच प्रभारी व कर्मचारी एवं प्रवाचक श्री विजयपाल मौजूद रहे। साथ हीं सभी थाना, चौकी प्रभारियों एवं जवानों ने ली यह शपथ :

‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website