पुलिस अधीक्षक, कार्यालय नूहँ मे उप0 पुलिस अधीक्षक, श्री सुधीर तनेजा ह0पु0से0, के निर्देशन मे पुलिस कर्मचारियो को दिलाई गई मतदाता शपथ– :-
पुलिस कर्मचारियो द्वारा अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखने व निष्पक्ष , बिना प्रलोभन के सभी निर्वाचनो मे अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की ली शपथ :-
यूनुस अलवी
मेवात
पुलिस प्रवक्ता नूह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज 25 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक, कार्यालय नूहँ मे श्री सुधीर तनेजा ह0पु0से0, उप0 पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय नूहँ द्वारा पुलिस कर्मचारियो को मतदाता शपथ दिलाई गई। जिसमे सभी पुलिस कर्मचारियो ने ज्यादा से ज्यादा भाग लेते हुए शपथ ली कि “ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।
पुलिस प्रवक्ता, नूंह ।
No Comment.