बीपीएल, एएवाई कार्ड धारकों को गेहूं के साथ मिलेगा चीनी : डीसी अजय कुमार
यूनुस अलवी
मेवात। : उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि सभी बीपीएल/एएवाई कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि माह जनवरी 2023 से राशन डिपो पर वितरण किए जाने वाले गेंहू फ्री में दिया जाएगा। तथा अब बीपीएल राशन कार्ड पर प्रति व्यक्ति 5 किलो ग्राम गेंहू तथा एएवाई राशन कार्ड पर 35 किलो गेंहू दिया जाएगा।जो बिलकुल फ्री दिया जाएगा। तथा दोनो केटेगरी के राशन कार्ड पर प्रति राशन कार्ड एक किलो ग्राम चीनी मिलेगी जो 13.50 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी। गेंहू बिल्कुल फ्री दिया जाएगा।
उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को राशन वितरण पर पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस बार राशन की सरकारी दुकानों से राशन लेने वाले सभी बीपीएल,एएवाई और ओपीएच कार्ड धारकों को सरकार द्वारा चालू माह के दौरान गेंहू के साथ चीनी भी बिक्री यंत्र के माध्यम से प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने राशन वितरण पर पूर्ण निगरानी रखने के लिए विभाग के सभी निरीक्षक और उप निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वह अपने कार्यक्षेत्र के राशन वितरण पर पूर्ण निगरानी रखें ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी राशन से वंचित ना रहें।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नूंह व कार्यालय के दूरभाष नंबर 01267-274615 तथा मुख्यालय के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
No Comment.