बसंत पंचमी के अवसर पर विशाल निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर नूंह में 26 को
यूनुस अलवी
मेवात।
आयुष विभाग के तत्वाधान में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक जाटव चौपाल श्रीराम मंदिर में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में आयुष विभाग के आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा रोगियों को आयुष पद्धतियों, आयुर्वेद, होम्योपैथी, पंचकर्म, योग व प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा रोगियों को मोटापा, एलर्जी, चर्मरोग, जोड़ो का दर्द, खून की कमी, वृद्धों व महिलाओं से संबंधित रोगों का उपचार किया जाएगा। शिविर में आमजन मानस को आसन, प्राणायाम व ध्यान करवाया जाएगा व रोगियों को आयुर्वेद व होम्योपैथिक दवाईया निशुल्क वितरित की जाएंगी। इसके साथ-साथ नागरिकों को सामाजिक बुराईयों कन्या भ्रूण हत्या रोकने बारे जागरूक किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. मौ कमर ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर आयुष पद्धतियों का लाभ उठाए।
No Comment.