मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना है जरूरी
रबी फसलों के लिए किसान 15 फरवरी तक पोर्टल पर करवा सकते है पंजीकरण
यूनुस अलवी
मेवात
: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल चलाया जा रहा है। रबी फसलों के लिए किसान 15 फरवरी तक पोर्टल पर पंजीकरण जरूर करवाएं।
डीसी अजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रबी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवश्य करवाएंं ताकि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ व फसल की उपज को किसान अनाज मण्डी में बेचने इत्यादि का लाभ ले सकें। किसान अपना पंजीकरण स्वयं या निकटतम सीएससी के माध्यम से करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक विवरण, मोबाइल नंबर तथा जमीन के दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड जरूर करवाएं। फसलों का पंजीकरण फसलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवा सकते हैं। किसान इस बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 व 1800-180-2060 या निकटतम कृषि कार्यालय एवं अपने गांव से सम्बन्धित कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
No Comment.