*पलवल पुलिस के 6 जवान हुये सेवानिवृत्त*
*श्री राजेश दुग्गल, IPS पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर,अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी गई विदाई*
पुलिस प्रवक्ता, कार्यालय जिला पुलिस पलवल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को लघु सचिवालय पलवल में स्थित जिला पुलिस कार्यालय पलवल के सभागार कक्ष में पुलिस विभाग के जवान निरीक्षक दीपचंद, निरीक्षक रतन सिंह, उप निरीक्षक अजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक हारून खान, सहायक उप निरीक्षक बलिराम एवं मुख्य सिपाही सरफराज अहमद की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया
जिनको श्री राजेश दुग्गल, IPS पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा स्मृति चिन्ह तथा एक-एक उच्च गुणवत्ता वाला गर्म कंबल देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई।
*सेवानिवृत्त हुए जवानों को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न अच्छे कार्य के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा ढेरों प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया।*
इस मौका पर पुलिस कप्तान ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों को जागृति लाकर दूर कर सकता है। पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं।
*इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त हुए जवान के परिवार जन, श्री अनिल कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर , श्री संत कुमार डीएसपी पलवल के अलावा सभी शाखा प्रभारी एवं संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।*
No Comment.