*7 साल से लापता दो युवतियों की पलवल पुलिस ने की तलाश*
*दोनों युवतियों को सूरत गुजरात से सकुशल किया गया बरामद*
किठवाड़ी पुल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में उनकी टीम ने 7 साल से लापता दो लड़कियों को खोजने में सफलता हासिल की है। दोनों युवतियों को सूरत गुजरात से बरामद किया गया है।आगे जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी ने बताया कि दिनांक 3 जुलाई 2015 मानसिंह पुत्र भीम सिंह निवासी कृष्णा कॉलोनी पलवल ने एक दरखास्त दी की पुष्पन पुत्री ज्ञान सिंह निवासी अटोहा कृष्णा कॉलोनी पलवल से गई थी जो वापिस नहीं आई जिस पर मुकदमा नंबर 557 दिनांक 9 जुलाई 2015 धारा 346 भा.द.स थाना कैंप पलवल में दर्ज हुआ था| पुष्पम पुत्री ज्ञान सिंह निवासी अटोहा के साथ एक अन्य लड़की ज्योति पुत्री रेवती प्रसाद कृष्णा कॉलोनी पलवल भी गई थी | दौराने तफ्तीश पाया गया कि दोनों लड़कियां हवाई जहाज से दिल्ली से मुंबई गई थी लेकिन उससे आगे कोई पता नहीं लग सका था| उसके बाद माननीय पुलिस अधीक्षक ने रीइन्वेस्टिगेशन के आदेश दिए और एक टीम का गठन किया गया था जो दिनांक 29 जनवरी 2023 को सहायक उपनिरीक्षक धर्मपाल चौकी किठवाडी के द्वारा सूरत गुजरात से गुमशुदा लड़की पुष्पन पुत्री ज्ञान सिंह निवासी अटोहा वह दूसरी लड़की ज्योति रानी पुत्री रेवती प्रसाद निवासी कृष्णा कॉलोनी पलवल बरामद की गई जो दिनांक 30 जनवरी 2023 को इलाका मजिस्ट्रेट पलवल के सामने ज्योति रानी व पुष्पन के बयान 164 सीआरपीसी करवाए गए| दोनों लड़कियों ने अपने बयान में अंकित करवाया दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहती है और दोनों को फारिक किया गया |
No Comment.