Khabarhaq

अगर आपके साथ ऑनलाइन ठगी होती है, आपके खाते से रूपये निकल जाते है तो तुरंत ये काम करें आपके पैसे वापिस, आरोपी गिरफ्त में

Advertisement

• साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व 155260, साइबर क्राइम पोर्टल

https://cybercrime.gov.in

• नजदीकी पुलिस थाना में दें सूचना :

• वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह

• जिला नूंह पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा जागरुकता के सम्बंध में राहगीरी अभियान लगातार जारी

 

 

वरुण सिंगला पुलिस, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देशानुसार साइबर जागरूकता हर माह के तहत साइबर थाना नूंह व साइबर हैल्प डेस्क थाना शहर नूह पुलिस द्वारा लैबर चौक शहर नूहँ में साइबर क्राइम के प्रति आमजन व स्कूल/कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों को जागरूक किया।

श्रीमती ऊषा कुण्डू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह नोडल अधिकारी साइबर जागरुकता अभियान, स0उ0नि0 सुरेश ईन्चार्ज साईबर सैल नूह, नि0 विपिन, प्रबन्धक अफसर थाना साईबर क्राईम नूहँ, नि0 बिजेन्द्र, प्रबन्धक अफसर थाना शहर नूहँ, प्रबन्धक अफसर यातायात थाना माण्डीखेडा की पुलिस द्वारा लैबर चौक शहर नूहँ में साइबर जागरूकता अभियान चलाया। जिनके द्वारा बतलाया कि साइबर जागरुकता अभियान हर माह के अंतर्गत जिला नूंह पुलिस विभिन्न-2 स्थानों पर आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरुक करने का काम कर रही हैं। इसी क्रम में साइबर थाना नूंह व साइबर हैल्प डेस्क थाना शहर नूह पुलिस ने लैबर चौक शहर नूहँ में साइबर जागरूकता अभियान चलाया और मौजूद छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ से कहा कि साइबर धोखाधड़ी के प्रति सजग रहना है। कोई व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी करता है। ऐसे में साइबर अपराधियों की नजर आपके वालेट पर हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। किसी भी अंजान काल पर भरोसा करके अपने खाते की डिटेल साझा न करें। साइबर अपराधी रिश्तेदार बनकर काल करते है, और खाते में रकम ट्रांसफर करने का झांसा देकर रिक्वेस्ट मनी का लिंक भेजते हैं। इस पर क्लिक करते ही खाते से रकम निकल जाती है। किसी भी प्रकार के लोभ-लालच में फंसने से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।

अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी एप्लिकेशन जैसे क्विक सपोर्ट, एनी डेस्क टीम व्यूवर को इन्स्टॉल ना करें। इससे फोन या कंप्यूटर हैक हो सकता है। अनजान नंबर से आए लिंक को कभी क्लिक ना करें, रजिस्ट्रेशन अथवा अकाउंट टेस्ट करने के नाम से 10 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दिजिए इस तरह की बातें ठग करते हैं । अनजान नंबर की वीडियो कॉल ना उठाएं फोन उठाते ही आप ब्लैक मेलिंग के शिकार हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें।

क्यूयार कोड स्कैन भेजकर रुपए देने की बात कही जाती है, जबकि इससे पेमेंट आपके खाते से कटकर कोड वाले खाते में चली जाएगी। गूगल पर कस्टमर केयर पर नंबर सर्च करते वक्त सावधानी बरतें कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर ही जाएं

ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर आर्मी मैन, सीआरपीएफ, बीएसएफ फोर्स से जुड़ा हुआ व्यक्ति बताकर लोग सामान बेचने की बात कहकर ठगी करते हैं ।

किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से पीड़ित होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in और नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website