CM फ्लाइंग छापेमारी:
– लैब का न लाइसेंस, न डॉक्टर मिला; बिजली भी चोरी की पाई गई।
-नूंह स्थित सहारा डायग्नोस्टिक लेब का मामला
ख़बर हक़
नूंह/मेवात
लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाली लेब का खुलासा। मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के नूंह शहर में पुरानी तहसील के पास चल रही सहारा डायग्नोस्टिक सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापामारी की।
टीम ने जांच में पाया की लैब को बिना लाइसेंस के ही चलया जा रहा था। इतना ही नहीं लैब में बिना डॉक्टर के ही रिपोर्ट तैयार की जाती थी। इसके अलावा लैब में कई अन्य खामियां भी पाई गई। वही लेब में बिजली भी चोरी से चलती पाई गई।
बताया गया है कि सहारा डायग्नोस्टिक नाम की लैब में बिजली मीटर भी नहीं मिला। यहां बिजली चोरी करते भी पाया गया। सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी के हवलदार अजय कुमार ने बताया कि नूंह में पुरानी तहसील के पास सहारा डायग्नोस्टिक लेब को साहिल निवासी गांव जलालपुर नगीना ने खोल रखा है।
सीएम फ्लाइंग की रेड के दौरान उसका भाई मिला, जिसे मौके पर हिरासत में ले लिया। इस संदर्भ में सिटी थाना नूंह शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। रेड के दौरान गुप्तचर विभाग, सिटी थाना पुलिस, बिजली निगम, नगर परिषद, फायर विभाग आदि के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
No Comment.