*पलवल। डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने सीएनजी ऑटो चोरी मामले में वाहन चोर गैंग के एक आरोपी पर कसा शिकंजा।*
*आरोपी से 1 दिन की रिमांड अवधि में शहर थाना क्षेत्र से चोरी एक CNG ऑटो को किया गया बरामद*
*आरोपी को पेश अदालत कर किया जेल की सलाखों के पीछे*
ख़बर हक़
पलवल
राजेश दुग्गल आईपीएस, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने वाहन चोर गैंग के आरोपी पर शिकंजा कसते हुए एक CNG ऑटो को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास ने बताया कि गत दिनांक 26 जुलाई 2022 को राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी श्याम नगर पलवल ने हाजिर चौकी बस अड्डा आकर एक सीएनजी ऑटो चोरी होने की दरखास्त पेश की| जो बाद में डिटेक्टिव स्टाफ पलवल को भेज दी गई,मुख्य सिपाही संदीप द्वारा तफ्तीश अमल में लाई गई दोराने तफ्तीश आरोपी का बंद जुडिशल जेल नीमका फरीदाबाद होना पाया गया |
*आरोपी की पहचान लुकमान पुत्र रेहमूधीन उर्फ चुन्नी निवासी टीकरी ब्राह्मण थाना सदर पलवल के रूप में हुई*
उक्त सीएनजी ऑटो चोरी के संबंध में आरोपी लुकमान का प्रोडेक्शन वारंट जारी करवाया गया माननीय अदालत ने प्रोडक्शन वारंट जारी किए माननीय अदालत से इजाजत लेकर आरोपी लुकमान को शामिल तफ्तीश किया गया तथा पेश अदालत कर 1 दिन पुलिस हिरासत लिया गया |दोराने तफ्तीश आरोपी लुकमान ने उपरोक्त मुकदमा में चोरी शुदा सीएनजी ऑटो अपने गांव टीकरी ब्राह्मण के जंगल से बरामद कराई। पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ कर पुलिस हिरासत का समय समाप्त होने के बाद पेश अदालत कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
No Comment.