दो बीमारियों को हरायेंगे-एमआर का टीका जरूर लगवायेगें : अजय कुमार
उपायुक्त ने किया खसरा रूबेला अभियान कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित
ख़बर हक़
नूंह , 07 फरवरी :
उपायुक्त अजय कुमार ने लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में खसरा रूबेला अभियान कार्यक्रम के बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम सब ने मिलकर विभिन्न बीमारियों को जड़ से समाप्त करने के लिए देशभर में अनेकों अभियान सफलतापूर्वक चलाये गये हैं। इसी प्रकार खसरा-रूबेला अभियान को भी आमजन की भागीदारी से सफलता पूर्वक चलाकर लक्ष्य के अनुरूप सभी बच्चों के एमआर का टीका लगाना है। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा इस अभियान से नहीं छूटे इसके लिए स्कूल प्रबन्धन एवं अभिभावकों को को भी जागरूक करें ताकि उन सबकी सक्रियता और भागीदारी से इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी टीकाकरण की टीम स्कूल आए तो बच्चों को स्वप्रेरित कर टीका लगवाने के लिए आगे लाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सभी नागरिकों ने मिलकर पोलियो मुक्त भारत बनाया है। इसी प्रकार खसरा-रूबेला मुक्त भी बनाना है। उन्होंने बच्चों को आह्वान किया कि दो बीमारियों को हरायेंगे-एमआर का टीका जरूर लगवायेगें इस स्लोगन को जन-जन तक पहुचायें।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमने पोलियो मुक्त भारत बनाया है इसी प्रकार सुरक्षित भविष्य के लिए खसरा-रूबेला से भी युवाओं को बचाने के लिए एमआर टीकाकरण को जन-जन का आन्दोलन बनाना है। उन्होंने बताया कि खसरा-रूबेला जैसी बीमारी के कारण हमारे देश में प्रतिवर्ष हजारों बच्चों की अकाल मौत हो जाती है।
इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा मुकेश यादव, एसएमओ नूंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
No Comment.