जिले में खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों के उन्मूलन के लिए चलाया गया टीकाकरण अभियान
अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन ने टीकाकरण के दूसरे दिन सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल से टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ
-खसरा-रूबेला बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए 9 महीने से 15 साल तक के सभी बच्चों का किया जाएग टीकाकरण
ख़बर हक़
नूंह,7 फरवरी :
अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन ने मंगलवार को खसरा-रूबेला बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन का शुरुआत की। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों के उन्मूलन के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग नूंह द्वारा क्षेत्र में खसरा, रूबेला बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए 9 महीने से 15 साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। एएनएम,आशा वर्कर व आंगनवाडी वर्कर के सहयोग से जिले में इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। यह टीकाकरण कार्यक्रम आगामी पांच सप्ताह तक चलेगा। जिसमें पहले दो सप्ताह स्कूलों में, उसके बाद दो सप्ताह आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके पश्चात एक सप्ताह जो शेष बचे बच्चों को टीकाकरण स्थल पर स्वास्थय विभाग द्वारा टीकाकरण किया जाएगा।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बच्चों से भी बातचीत कर उन्हें शिक्षा व स्वास्थय के प्रति मोटिवेट भी किया और कहा कि वे अपने आस-पास पडोस व अपने भाई-बहनों को यह टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवीन यादव ने बताया कि सरकार ने खसरे के फैलाव को रोकने के लिए 9 महीने से 15 साल तक के सभी बच्चों का टीका लगाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत जिले में 4 लाख 6 हजार बच्चों को एमआर का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खसरा एक संक्रमण रोग है जो एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैलता है। इस संक्रमण को रोकने के लिए अपने बच्चों को एमआर का टीका अवश्य लगवाएं।
इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक सरदार जीएस मलिक सहित स्वास्थ विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन : अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन खसरा टीकाकरण अभियान में टीकाकरण कराने वाले स्कूली बच्चों का हौंसला अफजाई करती हुई
No Comment.