⊄
पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का फ्री हेल्थ चैक-अप केम्प, एसपी वरुण सिंगला ने रिबन काटकर किया उद्घाटन
यूनुस अलवी
नूंह, ख़बरहक़
जिला पुलिस लाईन नूंह में शुक्रवार को मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद की ओर से नूंह ज़िला के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिये फ्री हेल्थ चैक-अप केम्प लगाया गया जिसका उद्घाटन वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने रिबन काटकर किया।
पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस विभाग के कर्मचारी और अधिकारी स्वस्थ रहे इसी मकसद से आज नूंह की पुलिस लाइन में हेल्थ चेकप कराया गया। हेल्थ चेकप केम्प का आयोजन मैट्रो अस्पताल सैक्टर- 16-A फरीदाबाद के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया। एएपी ने कहा समय समय पर ऐसे केम्प लगाए जाते है।
वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा की पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लगातार ड्यूटी पर बने रहने, आजकल के खानपान व दूषित पर्यावरण के कारण पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में अनेक प्रकार की बीमारियां शरीर के साथ जुङ जाती है । जिस कारण उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर पङता है । जिसको मध्येनजर रखते हुये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का यह शारीरिक परीक्षण कराया गया ताकि किसी अधिकारी/कर्मचारी को कोई बीमारी होती है तो समय रहते हुये बीमारी का पता लगने पर उसका उचित उपचार कराया जा सके और सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी ड्यूटी को स्वस्थ रह कर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभा सके ।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि केम्प में डॉ0 अभिषेक बंसल कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ0 अमित गुप्ता फिजिशियन, डॉ0 सिवानी डाईटिशियन, अमित नेगी मार्केटिंग मनैजर व उनकी टीम ने चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से पुलिस लाईन नूंह में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के शारीरिक परीक्षण में कैंसर, ECG, रक्त चाप, मधुमेह , हड्डी व अन्य शारीरिक चैक-अप किये गये । जिसमें जिला पुलिस नूंह के 58 अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपना -2 शारिरिक चैक-अप कराया । उपरोक्त कैम्प का सफल संचालन करने में श्री अमित नेगी मार्केटिंग मनैजर मैट्रो अस्पताल सैक्टर-16-A फरीदाबाद व श्रवण कुमार फॉर्मसिस्ट जिला पुलिस नूंह का विशेष योगदान रहा ।
No Comment.