शतप्रतिशत वैक्सीनेषन करने पर पुन्हाना उपमंडल के अधिकारी, कर्मचारियों को किया जायेगा सम्मानित-डीसी शक्ति सिंह
-नूंह जिला में सबसे पहले षतप्रतिषत वैक्सीनेशन करने पर डीसी ने पुन्हाना की एसडीएम और कर्मचारियों को दी बंधाई
-नंूह जिला भी जल्द षतप्रतिषत वैक्सीनेषन वाला बन जायेगा- डीसी
यूनुस अलवी
नूंह, ख़बरहक़
शतप्रतिषत वैक्सीनेशन मामले में जिले का पुन्हाना पहला उपमंडल बनने पर जहां जिला उपायुक्त षक्ति सिंह ने पुन्हाना एसडीएम, एसएमओ और अन्य अधिकारी वे कर्मचारियों को बंधाई दी है वहीं उन्होने कहा कि इस बेहतरीन कार्य के लिए पुन्हाना में एक समारोह कर वैक्सीनेशन में सहयोग करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और प्रमुख लोगों को सम्मानित किया जायेगा। डीसी ने दावा किया नंूह जिला भी जल्द षतप्रतिषत वैक्सीनेषन वाला बन जायेगा।
जिला उपायुक्त षक्ति सिंह ने बताया कि देष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कांफ्रैसिंग के जरिये नूंह जिला में सबसे कम वैक्सीनेषन होने पर नाराजगी जताई थी। उस समय नूंह जिला में 36 फीसदी को पहले और 8 फीसदी को दूसरी डोज ही लग सकी थी। उन्होने बताया कि उसके बाद जहां जिले के सभी अधिकारियों ने तेजी से काम किया वहीं पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा और उनकी टीम ने दिन रात मेहनत कर बेहतरीन कार्य किया। जिले में सबसे पहले तीन गांव 100 फीसदी वैक्सीनेषन करने का श्रेय भी एसडीएम को जाता हैं। उन्होने जिले में सबसे पहले मेडिकल स्टोर संचालकों ने एसडीएम मनीषा षर्मा आहवान पर पांच से 10 फीसदी दवाईयों पर पैसे कम करने, दुकानदारों द्वारा अन्य छूट दिलाने और वाहनों पर भी छूट देने की जो प्रयास किये उससे काफी फायदा हुआ।
उन्होने कहा पिनगवां खंड के गांव झिमरावट स्थित इसलामी मदरसा में 18 साल से अधिक आयु के करीब 400 छात्रों और अध्यापकों का वैक्सीनेषन कराकर काफी अच्छा काम किया था। जिससे मेवात में जो अफवाह चल रही थी उसको काफी विराम लगा और अचानक वैक्सीनेषन में काफी तेजी आई है। ये उसकी का नजीता है कि आज पुन्हाना उपमंडल षतप्रतिषत वैक्सीनेषन वाला उपमंडल बन गया है। उन्होने कहा कि बेहतरीन कार्य के लिए उपमंडल के वैक्सीनेषन में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी और सामाजिक लोगों को सम्मानित किया जायेगा।
No Comment.