Khabarhaq

राव इंद्रजीत ने की नूंह से फिरोजपुर झिरका बॉर्डर तक फोरलेन करने की मांग दुष्यंत चौटाला ने कहा जल्द करेंगे काम शुरू

Advertisement

राव इंद्रजीत ने की नूंह से फिरोजपुर झिरका बॉर्डर तक फोरलेन करने की मांग

दुष्यंत चौटाला ने कहा जल्द करेंगे काम शुरू

 

Younus Alvi 

नूंह, हिलालपुर।

 

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह से फिरोजपुर झिरका बॉर्डर तक सड़क को चार लेन करने की मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे के शुभारंभ अवसर पर रखी। राव ने मेवात के लोगों की इस मांग को अवगत करवाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से मेवात के लोग इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोहना तक तो नेशनल हाईवे की ओर से चार लाइन का मार्ग बना दिया गया। सोहना से नूंह तक चार लेन बना दिया गया , लेकिन नूंह से फिरोजपुर झिरका राजस्थान बॉर्डर तक आज दो लेन ही है । नूंह से फिरोजपुर झिरका तक दो लेन होने के कारण अकसर इस सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना होती रहती हैं और जान माल की हानि भी होती है। राव ने कहा कि मेवात के लोग इस मांग को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने इसे बनाने की घोषणा भी की थी। लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है। राव ने कहा कि इस सड़क मार्ग के चार लाइन बनने से यहां के लोगों का सफर अलवर जाने के लिए और आसान हो सकेगा।

राव ने कहा कि केंद्र सरकार ने नूह मेवात जिले को पहले ही स्पेशल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर पिछड़े जिलों की सूची में शामिल किया हुआ है। राव ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे व डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर इस क्षेत्र के किसानों व व्यवसायियों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा।

राव इंदरजीत की मांग पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह से फिरोजपुर झिरका चार लेन की सड़क का निर्माण केंद्र सरकार की ओर से बजट राशि आने के बाद शुरू कर दिया जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website