मेवात नशे की जद में जकड़ा जा रहा, पुलिस ने कुल 729 पेटी अंग्रेजी शराब व 41 पेटी बीयर बरामद की।
वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ के नेतत्व मे अपराध जाँच शाखा नूहँ पुलिस को मिली बडी कामयाबी :-
अपराध जाँच शाखा नूहँ ने एक लावारिस कन्टेनर बंद बॉडी के अन्दर कुल 729 पेटी अंग्रेजी शराब व 41 पेटी बीयर बरामद की ।
ट्रक को कब्जा में लेकर थाना शहर नूंह में मुकदमा नं0 65 दिनांक 14.02.2023 धारा 61(1)a-4-2020 EX-Act दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है
Younus Alvi
Mewat
पुलिस प्रवकता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि CIA NUH ने गस्त क्राईम पडताल, निर्माणाधीन सीटी होटल नूँह के सामने नूँह तावडू रोड से नीचे साईड में एक कन्टेनर बंद बॉडी ट्रक न0 HR-38W-8794 बॉडी का रँग लाल व पीछे से सफेद रँग जिस पर F.G.F.C लिखा हुआ है संदिग्ध हालत में खडा हुआ मिला। जो कोई चालक या मालिक सामने नहीं आया।
उक्त ट्रक में अवैध शराब भरी होने का शक जाहिर होने पर समय 11.10 AM पर श्री जावेद इकबाल AETO आबकारी विभाग रोजका मेव जिला नूँह अपने स्टाफ के साथ हाजिर मौका आए जिनकी मौजूदगी में बन्द बाडी कन्टेनर गाडी उपरोक्त के पीछे दरवाजा पर लगी सील तौड कर दरवाजे खोल कर चैक किया तो ट्रक के अन्दर अंग्रेजी शराब व बीयर कैनी की पेटा भरी हुई मिली। गाडी के केबिन को चैक करने पर शराब बाबत कोई परमिट व गाडी का कोई मलकियत कागजात नहीं मिला ।
जिस पर साथी मुलाजमान की इमदाद से अवैध शराब को गाडी से नीचे उतार कर चैक करने पर 199 पेटी शराब पव्वा मार्का Imperial Blue बैच न0 IBR 208 Date 29.10.2022 PB/Lii (199X48 कुल 2388 बोतल) Parnod ricard India PVT, Vill. Hanipur Hindua Dera Bassi S.A.S Nager Mohali (Pb), 15 पेटी शराब बोतल मार्का Royal Challenge बैच न0 18/L2 date 31.12.2022 Punjab, 2 पेटी शराब बोतल मार्का Royal Challenge बैच न0 Q16/L2 date 16.12.2022 Punjab, Digvijay Chamical Ltd. Distt Khasa Amritsar (Pb), 8 पेटी शराब बोतल मार्का Royal Challenge बैच न0 M92/L14 date 22.12.2022, 3 पेटी शराब बोतल मार्का Royal Challenge बैच न0 M92/L09 date 22.12.2022, 14 पेटी शराब बोतल मार्का Royal Challenge बैच न0 M92/L17 date 22.12.2022, 2 पेटी शराब बोतल मार्का Royal Challenge बैच न0 M68/L17 date 10.11.2022 (कुल 44 पेटी 528 बोतल) United Spirits Ltd. At Chandigarh. Distillers & Bottlers Ltd. Banur Distt S.A.S. Nagar mohali (Pb), व
4 पेटी शराब बोतल मार्का All Seasons बैच न0 81/L6 Jan 23, 9 पेटी शराब बोतल मार्का All Seasons बैच न0 87/L6 Jan 23, 27 पेटी शराब बोतल मार्का All Seasons बैच न0 90/L6 Jan 23, 35 पेटी शराब बोतल मार्का All Seasons बैच न0 95/L6 Feb 23, 95 पेटी शराब बोतल मार्का All Seasons बैच न0 96/L6 Feb 23, जो कुल 170 पेटी ( कुल 2040 बोतल) व 119 पेटी शराब पव्वा मार्का All Seasons बैच न0 90 Feb 23, 36 पेटी शराब पव्वा मार्का All Seasons बैच न0 91 Jan 23, 13 पेटी शराब पव्वा मार्का All Seasons बैच न0 92 Jan 23, 148 पेटी शराब पव्वा मार्का All Seasons बैच न0 95 Feb 23, कुल 316 पेटी (3792 बोतल) उपरोक्त मार्का की कुल पेटी 729 कुल बोतल 8748 Om Sons Marketing Pvt. Vill Sangat Kalan Distt Bhatinda Pb, व 41 पेटी Haywards 5000 कैनी बियर 500 ml बैच न0 PB48 date 9.9.2022 (41X24 कुल 984 कैनी बियर) ADIE Broswan Breweries Pvt, Ltd Vill Kiri Afgana Teh Batala Distt Gurdaspur (PB) बरामद हुई।
कन्टेनर बंद बॉडी ट्रक न0 HR-38W-8794 चालक नाम पता नामालूम ने ट्रक मालिक व शराब माँफिया नाम पता नामालूम के साथ मिलकर अवैध रूप से गाडी नँ0 उपरोक्त में कुल 729 पेटी (कुल 8748 बोतल अंग्रेजी शराब) व 41 पेटी कैनी बियर 500 ml (कुल 984 कैनी बियर) उपरोक्त शराब की अवैध तस्करी के लिए भर कर अपराध जेर धारा 61(1)a-4-2020 Ex-Act का किया है जिस पर मुकदमा न0 65 दिनाँक 14.02.2023 धारा 61(1)a-4-2020 Ex-Act थाना शहर नूँह दर्ज रजि0 किया जाकर मुकदमा की तफतीश जारी है। आरोपी का अभी तक कोई सुराग नही चला है। जिसको तलाश करके कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
No Comment.