रेवाड़ी से दादरी रेल कॉरिडोर के बीच पलवल क्षेत्र का एसपी पलवल ने किया दौरा*
*एलएनटी अधिकारियों के साथ डीएसपी अनिल कुमार व डीएसपी सत्येंद्र कुमार वे संबंधित थानों के थाना प्रबंधक भी रहे मौजूद*
यूनुस अलवी
पलवल
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एसपी पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस ने रेवाड़ी से दादरी के बीच बन रहे रेल कॉरिडोर के पलवल क्षेत्र का दौरा किया। सुरक्षा की दृष्टि से किए गए इस दौरे में एसपी पलवल के साथ एलएनटी के अधिकारी,डीएसपी व संबंधित थानों के थाना प्रबंधक भी मौजूद रहे। एसपी पलवल श्री राजेश दुग्गल ने इस दौरान रेलवे की सुरक्षा इंतजाम देखें व संबंधित थाना व चौकी प्रभारियों को क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने बताया देश की प्रगति के लिए यह एक बहुत ही अहम प्रोजेक्ट है और इस को सफल बनाने की जिम्मेदारी रेलवे के साथ-साथ जिला पुलिस की भी है। इस दौरान एसपी पलवल ने एलएनटी के अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें सुरक्षा के नजरिए से आश्वस्त किया और कहा पलवल पुलिस की तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। यह रेल कॉरिडोर शीघ्र ही माल की आवाजाही के लिए शुरू किया जा सकता है।
No Comment.