Khabarhaq

हथियार के बल पर राहगीर से लूटने के एक आरोपी सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

 

*हथियार के बल पर राहगीर से लूट करने वाले तीसरे आरोपी पर सीआईए होडल ने कसा शिकंजा*

*2 आरोपीयों को पहले ही भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे*

 

सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के नेतृत्व में जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं।* इस मुहीम के अंतर्गत उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई और सूचना के आधार पर आगरा से होडल अपने भाई के घर जाते हुए राहगीर से लूटपाट करने वाले तीसरे आरोपी को दबिश करके होडल से गिरफ्तार किया गया |

*आरोपी की पहचान सुनील पुत्र देवानन्द निवासी गढ़ी पट्टी होडल थाना होडल पलवल के रूप में हुई*

आरोपियों ने गत दिनांक 22 जनवरी 2023 को सुभाष चौधरी पुत्र रघुवीर सिंह निवासी S.W-13 स्वामी बाग,दयाल बाग रोड आगरा यूपी के साथ उस समय लूटपाट की जब वो बस से आगरा से होडल अपने भाई के पास आ रहा था जैसे ही हसनपुर चौक पर उतरकर पैदल पैदल अपने भाई के घर की तरफ जो कि आदर्श कॉलोनी होडल जा रहा था तब जैसे ही बाई पास लिंक रोड पर स्थित देव आयल दुकान के पास पहुंचा तो एक बाइक HR-50H-8588 par तीन लड़के सवार होकर आए और आते ही रास्ता रोककर डंडा मारा और देसी कट्टा दिखाकर मेरा पर्स व 3500 रु व डॉक्यूमेंट थे तथा मेरा मोबाइल मार्का सैमसंग जिसे जबरदस्ती छीन कर भाग गए | पीड़ित सुभाष की शिकायत पर इस संबंध में थाना होडल में अभियोग अंकित किया गया। इसमें दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है|

तीसरे गिरफ्तार आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मार्का सीडी डीलक्स व लूटे गए मोबाइल व ₹1100 बरामद किए गए | गहनता से पूछताछ कर आरोपी को पेश अदालत किया गया|

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website