Khabarhaq

हथियार के बल पर लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपियों पर सीआईए होडल ने गिरफ्तार के दो देशी कट्टा व तीन रोन्द और कार की बरामद*

Advertisement

*हथियार के बल पर लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपियों पर सीआईए होडल ने कसा शिकंजा*

*आरोपियों से दो देशी कट्टा व तीन जिंदा रोन्द बरामद*

ख़बर हक 

होडल/पलवल

सीआईए होङल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के नेतृत्व में जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं |

आगे जानकारी देते हुए सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने बताया दिनांक 14 फरवरी 2023 को एएसआई महानंद व उनकी टीम बराये गस्त पड़ताल क्राइम बस अड्डा होडल मौजूद थी कि एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पुनहाना रोड रोहता पट्टी मोड़ होडल से पुनहाना की तरफ सड़क पर दो नौजवान लड़के एक सफेद रंग की कार s-presso जिस पर आगे पीछे कोई नंबर नहीं है आने जाने वाले वाहनों से लूटपाट कर रहे हैं जिनके पास अवैध असला भी है |सूचना को सच्ची मानकर एएसआई महानंद अपनी टीम के साथ पुनाना रोड रोहता पट्टी मोड होडल से थोड़ा आगे पहुंचे तो एक सफेद रंग की s-presso कार खड़ी दिखाई दी| एएसआई महानंद सरकारी गाड़ी के साथ कार के नजदीक पहुंचे तो एक व्यक्ति कार के पास खड़ा हुआ और एक गाड़ी में बैठा हुआ दिखाई दिया जो गाड़ी में बैठे हुए लड़के ने एकदम हमारी गाड़ी के आगे अपनी s-presso कार लगा दी और जो कार के साथ में खड़ा लड़का एकदम से अगली खिड़की में बैठे मेरे पास वह दूसरा लड़का कार से उतरकर ड्राइवर के पास अपने अपने हाथों में हथियार देसी कट्टा लेकर आए और कहा कि तुम्हारे पास जो कुछ है निकाल कर हमें दे दो वरना जान से मार देंगे जो एएसआई महानंद ने अपनी टीम के साथ दोनों लड़कों को अवैध हथियार सहित काबू किया तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों से दो देशी कट्टा व तीन जिंदा रौंद बरामद हुए और आगे लगाई गई कार एस्प्रेसो मार्का मारुति सुजुकी रंग सफेद की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर कोई कागजात नहीं मिला |गाड़ी के आगे पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी मिली
*आरोपियों की पहचान शाकिर पुत्र इब्राहिम निवासी मल्हाका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान व वजीर खान पुत्र रज्जाक निवासी मल्हाका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है |*

गहनता से पूछताछ कर आरोपियों को पेश अदालत किया गया|

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website