Khabarhaq

हरियाणा STF टीम ने 10000/- रुपये का ईनाम बदमाश को किया गिरफतार, आरोपी ने बड़ेसरा गाँव में गोलियाँ बरसाकर दहला दिया था।

Advertisement

*एस.टी.एफ सोनीपत की टीम द्वारा माह जून 2021 में भिवानी के बड़ेसरा गाँव को गोलियाँ बरसाकर दहला देने वाले पांचवें अतिवांछित आरोपी कर्मबीर उर्फ अविनाश को भी किया काबु। जिसको पकडने पर पुलिस महानिदेशक महोदय, हरियाणा द्वारा 10000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था I जिसको काबु करके STF सोनीपत ने बड़ी कामयाबी हासिल की हैं।*

 

ख़बर हक

सोनीपत हरियाणा

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (भा.पु.से.) एस.टी.एफ. सोनीपत, श्री सन्दीप कुमार, HPS, उप पुलिस अधीक्षक, सोनीपत के दिशा – निर्देशानुसार मे निरीक्षक प्रवीन इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट सोनीपत की टीम ने स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) हरियाणा द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा -निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ यूनिट सोनीपत की टीम ने आरोपी *कर्मबीर उर्फ अ़विनाश पुत्र चांँदबीर वासी बैंयापूर , थाना सदर सोनीपत, जिला सोनीपत* को काबु किया है I आरोपी कर्मबीर *मुकदमा नंबर 217 दिंनाक 27.06.2021 U/s 148,149, 307, 353,452,186,195A,120B,201 IPC, थाना बवानी खेडा, जिला भिवानी, हरियाणा* में फरार चल रहा था ।

उपरोक्त अभियोग में आरोपी की अहम भूमिका थी। आरोपी ने अपने साथियों के साथ षडयंत्र रचकर हत्या के मुकदमे में चश्मदीद व उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर अन्धाधुन्ध गोलियां बरसा कर हत्या का प्रयास किया था *गवाह राजकुमार की हत्या के प्रयास से पहले भी बडेसरा गाँव मे आपसी रजिंस मे 5 हत्याए हो चुकी है।* राजकुमार आरटीआइ एक्टिविस्ट बलजीत की हत्या का है मुख्य गवाह। *गवाह राजकुमार की हत्या के लिए बडेसरा गांव के पूर्व सरपंच बबलू ने कर्मबीर वासी बैंयापूर बन्देपूर व अजय वासी फाजिलपूर, सोनीपत को दी थी सुपारी।* आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम कर्मबीर से अविनाश बदलकर गोरखपूर, देवरिया व बैंगलोर, कर्नाटक मे ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था । जो अब आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए CIA भिवानी के हवाले किया गया I

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website