Khabarhaq

टिकट मिले या नहीं फिरोजपुर झिरका से 100 फीसदी चुनाव लडूंगा पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद फिरोजपुर झिरका की जनता एक नेता की थानादारी के परेशान है और बदलाव का मन बना चुकी है।- आजाद मोहम्मद

Advertisement

टिकट मिले या नहीं फिरोजपुर झिरका से 100 फीसदी चुनाव लडूंगा पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद

फिरोजपुर झिरका की जनता एक नेता की थानादारी के परेशान है और बदलाव का मन बना चुकी है।- आजाद मोहम्मद

– फिरोजपुर झिरका विधानसभा की जनता बना चुकी बदलाव का मन :पूर्व मंत्री आजाद मोहमद

 

Younus Alvi

Nuh/Mewat

 

पूर्व डिप्टी स्पीकर एवम पूर्व पंचायत मंत्री आजाद मोहम्मद का समर्थन समारोह शनिवार को जब्बार सरपंच बुबलहेड़ी के पिनगवां आवास पर रैली में तब्दील हो गया। हजारों की संख्या में समर्थन समारोह में पूरे जोश के साथ भीड़ उमड़ी। इस मौके पर उनके छोटे भाई एवम पुनहाना से पूर्व विधायक चौधरी रहीसा खान भी मंच साथ रहे और आजाद के लिए फिरोजपुर झिरका में समर्थन जुटाने की बात की।

पूर्व स्पीकर आजाद मोहम्मद ने इस बीच ऐलान कर दिया कि फिलहाल तो वह जननायक जनता पार्टी में है। उन्हें टिकट मिले या ने मिले हर हालत में चुनाव लडूंगा। पिछली बार की तरह दुबारा गलती नही दोहराऊंगा। आजाद मोहम्मद ने भारी भीड़ देखते ही अपने विरोधियों पर जमकर परहार किए। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक मामन खान इंजीनियर विधानसभा में मनरेगा का मामला उठाकर खुद उसका लाभ ले रहे हैं। इतना ही नहीं उनका परिवार अपने क्षेत्र में ठेकेदारी तक कर रहा है। उन्होंने इसी के चलते एक मिक्सर प्लांट लगाया हुआ है। जिसमें घटिया सामग्री का माल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह मामलों को जल्दी ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सम्मुख उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा मामन खान अब लोगो के वादे पूरे करने की बजाए थानेदारी कर लोगो को धमकाने का काम करते है। चुनावो के समय जनता इसका जवाब देगी।

आजाद मोहम्मद ने कहा कि पुनहाना से विधायक मोहम्मद इलियास भी इस बार फिरोजपुर झिरका में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं, उनको भी जनता करारा जवाब देगी। फिरोजपुर झिरका की जनता बदलाव का मन बना चुकी है, उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

उन्होंने विधायक मामन खान ने 3 साल के कार्यकाल में पूरी विधानसभा में एक पत्थर तक विकास के नाम पर नहीं लगाया। जब उन्हें मंत्री व डिप्टी स्पीकर बनने का मौका हरियाणा में मिला तो उन्होंने रंगाला गांव में पावर हाउस से लेकर मेवात शिकाय काडर, कोटला झील की बात हो या पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया।

 

आपको बता दें की पूर्व विधायक रहीसा खान तथा पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद दोनों सगे भाई हैं और उन्होंने राजनीतक समर में कूदने का ऐलान कर दिया है। जनता का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है। जिस तरह से कस्बे में आयोजित समर्थन समारोह में भीड़ जुटाई उससे साफ है कि जनता बदलाव का मूड बना चुकी है। पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद ने कहा कि उनके पिता चौधरी स्वर्गीय अजमत खान ने भी विकास कार्यों के साथ – साथ सैकड़ों लोगों को रोजगार देने का काम किया था।

चांदी का मुकुट और 21 लाख का चेक किया गिफ्ट

गांव बुबलहेड़ी के सरपंच हाजी जब्बार खान ने पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद और पूर्व मंत्री रहीसा खान को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया वहीं सिकोरपियो कार खरीदने के लिए 21 लाख रुपए का चेक उनको गिफ्ट किया। हाजी जब्बार ने कहा फिरोजपुर झिरका से जब भी चुनाव लड़ेंगे तो वह विधानसभा में भी तन मन धन के साथ आजाद मोहम्मद के साथ रहेंगे।

घाटमिका डबल मर्डर की निंदा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

 

पूर्व विधायक चौधरी रहीस खान और आजाद मोहम्मद ने घाटमीका घटना की निंदनीय करते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा बच्चों को अपहरण कर जान से मारना और फिर उन्हें जिंदा जला देना। इसकी इजाजत कोई कानून नहीं देता है। ऐसे गुंडों का इलाज होना चाहिए इसके लिए एक कमेटी का गठन होना चाहिए और अगर घाटमीका गांव के लोगों को न्याय नहीं मिला तो वह इसके लिए किसी सूरत तक भी जाने को तैयार हैं।

इस मौके पर कई जिला पार्षद, पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन सदस्य सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे

इस अवसर पर पंचायत समिति वाइस चेयरमैन साहिब कलाम खानपुर घाटी, भकलु पूर्व सरपंच, इसराइल पूर्व सरपंच, गफ्फार सरपंच बुचाका, रसीद पूर्व सरपंच डूंगेजा, जाकिर बिल्ला, हन्नान सरपंच भादस, चौधरी हनीफ खानपुर घाटी, आस मोहम्मद खानपुर घाटी, एमएलए झिमरावट, मकसूद पूर्व सरपंच, रासिद जिला पार्षद मांडीखेड़ा, आबिद जिला पार्षद उमरा, परवेज जिला पार्षद नगीना, खुर्शीद जिला पार्षद साकरस, जुम्मा सरपंच झारपुड़ी, अजीज सरपंच जलालपुर, जाहिद ब्लॉक समिति, जमालु ढाढोली, यश चावला फिरोजपुर झिरका, दिनेश बंसल, हारून सरपंच बाईखेड़ा, सुभान सरपंच, हसन सरपंच, रसीद पूर्व सरपंच, जाकिर बिल्ला, हन्नान सरपंच, जुबेर सरपंच, शौकत सरपंच, इब्राहिम पूर्व सरपंच, जब्बार सरपंच, काला पूर्व सरपंच,रुजदार सरपंच, जमशेद पूर्व सरपंच, हाजी हयात महूं, उम्मर सरपंच नावली, सहिद सरपंच,सपात सरपंच, आसीन खेड़ी डाग इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website