Khabarhaq

पांच करोड़ की लूट में फरार एवम एक लाख रुपये का ईनामी बदमाश रोहित हाडा गिरफ्तार

Advertisement

 

*एसटीएफ पलवल ने 5 करोड़ की लूट में फरार एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश रोहित हाडा पुत्र भरत सिँह हाडा निवासी गाँव चिरावडा थाना टोंक खुर्द जिला देवास मध्य प्रदेश को किया काबू ।*

 

यूनुस अलवी

पलवल , 19 फरवरी 2023 .

 

पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.)एस.टी.एफ. पलवल, ललित दलाल HPS उप पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ पलवल के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक चन्द्रभान इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट पलवल की टीम ने दिनांक 18.02.2023 को ज़िला देवास MP से ₹ 1,00,000/- (एक लाख) रुपये के ईनामी बदमाश रोहित हाडा पुत्र भरत सिँह हाडा निवासी गाँव चिरावडा थाना टोंक खुर्द जिला देवास मध्य प्रदेश को अभियोग संख्या 196 दिनांक 28.05.22 धारा 341, 395, 365, 34 आईपीसी थाना कसौला जिला रेवाड़ी में क़ाबू किया है ! जिस पर श्रीमान DGP साहब हरियाणा की तरफ़ से एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है !

आरोपी रोहित हाडा को गाँव चिरावडा जिला देवास मध्य प्रदेश से काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु प्रभारी CIA धारूहेड़ा, जिला रेवाड़ी के हवाले किया गया व अन्य सह अपराधियों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी रोहित हाडा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 27/05/22 को डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 2, सेक्टर 8, बावल की संस्था के कंटेनर के चालक को अगवा (अपहरण)करके कंटेनर से 5 करोड़ के मोबाइल फोन की लूट की थी जो इस संबंध में अभियोग संख्या 196 दिनांक 28.05.22 धारा 341, 392, 365, 34 आईपीसी थाना कसौला जिला रेवाड़ी में दर्ज है जिसमें आरोपी रोहित हाडा अभी तक फरार चल रहा था ।

आऱोपी रोहित हाड़ा पर दर्ज अभियोगों का विवरण

1 मु0 न0 33/2020 धारा 323,294,427,506,34 IPC थाना टोक खुर्द जिला देवास मध्य प्रदेश ।

2 मु0 न0 196 दिनांक 28.05.22 धारा 341, 392, 365, 34 आईपीसी थाना कसौला जिला रेवाड़ी हरियाणा

टीम में शामिल सदस्यों का विवरण-

1. SI सुनील कुमार 2273/FBD

2. ASI नरेश 2625/FBD

3. HC सतीश नं. 1132/GGM

4. CT नीरज नं. 157/RWR (CYBER)

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website