Khabarhaq

करतार भड़ाना के 17 सूत्रीय कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब – पहले ही कार्यक्रम में पूर्व मंत्री करतार भडाना ने नेताओ को दिखाई अपनी ताकत – नूंह रैली में हजारों लोगों ने 17 सूत्रीय कार्यक्रम को खुलकर दिया समर्थन

Advertisement

करतार भड़ाना के 17 सूत्रीय कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब
– पहले ही कार्यक्रम में पूर्व मंत्री करतार भडाना ने नेताओ को दिखाई अपनी ताकत
– नूंह रैली में हजारों लोगों ने 17 सूत्रीय कार्यक्रम को खुलकर दिया समर्थन

यूनुस अलवी
नूंह/मेवात

हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने लोक जनहित से जुड़ी 17 सूत्रीय मांगो को जनता और राजनेतिक पार्टियों के कानो तक पहुंचाने की रविवार को नूंह में एक विशाल रैली कर शुरुआत कर दी हैं। रविवार को 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले हुई शुरुआत में हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ ने दिखा दिया की करतार भड़ाना ने जो 17 मुद्दे उठाए हैं जनता ने उनको अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है।

 

इतना ही नहीं अब तो जो पार्टी या नेता, करतार सिंह भड़ाना की मांगों को नजर अंदाज करते आए हैं उनको सोचने को मजबूर कर दिया है। अगर इसी तरह हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी लोगो का समर्थन मिला तो बड़ी से बड़ी पार्टी को करतार सिंह भड़ाना के सामने उनकी सभी मांगों का समर्थन करने की मजबूरी होगी।


आपको बता दें की लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हरियाणा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने रविवार से इसकी शुरुआत कर दी है।

नूंह अनाज मंडी नूंह में आयोजित 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा की रैली में उड़न खटोला से पहुंचे। पूर्व मंत्री एक साल के भीतर हरियाणा के हर जिले में 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा की मांगों को लेकर जाएंगे। उनकी शर्त यही होगी कि जो पार्टी 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा की सभी मांगों को अमलीजामा पहनाएगा उसका चुनाव में सहयोग किया जाएगा।

पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा अगर कोई पार्टी उनकी मांगों का समर्थन नहीं करती और बसपा पार्टी उनके सभी 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा की मांगों को पूरा करने का ऐलान करती है तो उन्हें बसपा के बैनर तले हरियाणा में काम करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर बसपा उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाती है तो कांग्रेस, इनेलो, जजपा, भाजपा किसी भी दल के साथ जाने से उन्हें कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी दल ने इन सभी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया तो जनता तय करेगी कि 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले विधानसभा का चुनाव कुछ लोगों को लड़ाया जाए या नहीं।

पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि हजरत नूंह की ऐतिहासिक धरती से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। जल्दी ही राज्य के सभी जिलों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

करतार भड़ाना ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों में एक ओर मांग दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की मांग जोड़ दी हैं। उन्होंने कहा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे दुनिया का जाना माना राजमार्ग है, लेकिन इस मार्ग पर नूंह तथा पलवल जिले के लोगों के लिए टोल पूरी तरह से फ्री होना चाहिए ताकि इस जिले के गरीब लोग भी इस सड़क पर सफर कर सकें। इसके अलावा उन्होंने घाटमीका प्रकरण पर दुख परकट करते हुए कहा कि ऐसी दरिंदगी इंसान नहीं हैवान की कर सकता है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website