घाटमिका डबल मर्डर मामला
पुलिस ने, 9 माह के बच्चे को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
– राजस्थान पुलिस पर गर्भवती से मारपीट करने के लगे है आरोप
– मारपीट से 9 महीने का बच्चा पेट में मारने का आरोप
यूनुस अलवी
मेवात
राजस्थान के घाटमीका गांव के दो मुस्लिम युवकों को जलाने के आरोपी श्रीकांत के घर राजस्थान पुलिस की रेड दौरान महिला के साथ मारपीट करने और उसके बाद 9 माह का मरा बच्चा पैदा होने का मामला गरमाया जा रहा है।
रविवार को फिरोजपुर झिरका के डीएसपी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में मरोड़ा गांव के कब्र से 9 माह के बच्चे को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिसका सोमवार को बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा और जिससे दूध का दूध और पानी का पानी साफ होगा।
फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि राजस्थान के घाटमीका गांव के दो युवकों को जलाकर मार देने के आरोप में नामजद श्रीकांत मरोड़ा की मां दुलारी ने शनिवार को राजस्थान पुलिस पर आरोपी श्रीकांत की पत्नी के साथ मारपीट कर उसके बच्चे को मारने का आरोप लगाया था जिसको लेकर जांच की जा रही है। रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवम फिरोजपुर झिरका के तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, नगीना थाना प्रभारी राजवीर और कर्मियों के साथ मरोड़ा पहुंचे। मरोड़ा गांव के कब्र से बच्चे का शव निकाला। जिस को पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल भेज दिया है। और सोमवार को बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा पोस्टमार्टम में जेसी रिपोर्ट आएगी उसके तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे की घाटमिका में डबल मर्डर मामले के आरोपी श्रीकांत की मां दुलारी ने नगीना पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि 17 फरवरी को सुबह तड़के साडे चार बजे 40 नामालूम लोग जिनमें कुछ राजस्थान पुलिस की वर्दी में थे और कुछ सादा कपड़े पहनकर गाड़ियों में आए और आते ही घर में घुस गए। जिसके बाद सभी लोगों ने श्रीकांत के बारे में पूछा। जब उक्त लोगों को श्रीकांत नहीं मिला तो उन्होंने परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज की और बेरहमी से पिटाई करने लगे।
दुलारी ने शिकायत में कहा कि घर में श्रीकांत की गर्भवती पत्नी कमलेश भी मौजूद थी । आरोपियों ने उसे भी नहीं बख्शा और उसमें धक्का देकर उसके साथ बेरहमी से पिटाई की और वह जमीन पर गिर गई और दर्द से तड़पने लगी। पीड़ित की हालत देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती किया। हालत बिगड़ने के बाद 18 फरवरी को डॉक्टरों ने पीड़ित का ऑपरेशन किया । ऑपरेशन के दौरान उसके पेट से 9 माह का मृत बच्चा पैदा हुआ।
वही दूसरी तरफ फिरोजपुर झिरका पुलिस पर घाटमिका डबल मर्डर के हत्यारों का सहयोग करने के लग रहे इल्जाम और नगीना के मरोड़ा में राजस्थान पुलिस पर गर्भवती महिला के साथ मार पिटाई की शिकायत मिलने के बाद नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने मेवात की एडिशनल एसपी उषा कुंडू की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित की है एसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दोनों मामलों की गहराई से साक्ष्यों के साथ जांच की जाएगी जो भी दोस्ती होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा मरोड़ा में कब्र से जो 9 माह के बच्चे का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है यह भी एक जांच का पहलू है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत चोट लगने से हुई है या अन्य कोई कारण है।
No Comment.