फिरोजपुर झिरका और राजस्थान पुलिस पर लगे आरोपों की जांच के लिए
एएसपी की अगुवाई में जांच टीम गठित, जल्द देगी रिपोर्ट
फोटो वरुण सिंगला एस पी नूंह
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
पड़ोसी राज्य राजस्थान के नासिर और जुनैद को मारपीट कर फिरोजपुर झिरका पुलिस के पास लाने और पुलिस द्वारा उनको वापिस आरोपियों के हवाले कर देने के लगे आरोपों और राजस्थान पुलिस पर नगीना के गांव मरोड़ा में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने के बाद बच्चा गिर जाने के बाद उठे आरोपों की जांच के लिए नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। जो साक्ष्य, सबूत व गवाहो के आधार पर निष्पक्ष जाँच कर जल्द रिपोर्ट सौंपेगी।
नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने एक प्रैस वार्ता में बताया कि सोशल मीडिया न्यूज़ के माध्यम से एक मामला सामने आया है। जिसमे राजस्थान के घाटमीका गांव के युवकों की मारपीट के फिरोजपुर झिरका लाया गया और उन्हें पुलिस के पास भी लाया गया। इन आरोपों में कितनी सच्चाई है। इसकी राजस्थान पुलिस के साथ साथ मेवात पुलिस भी जांच कर रही है। दूसरा मामला नगीना थाने के गांव मरोड़ा का है जिसमे एक आरोपी कें परिवार कि गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने और बच्चा गिरने का आरोप राजस्थान पुलिस पर लगा है।
राजस्थान पुलिस के खिलाफ एक शिकायत दुलारी पत्नी बालकिशन निवासी मरोडा ने थाना नगीना मे दी है। जिसमे बताया गया है कि प्रार्थीया की पुत्रवधु के गर्भपात से उसका बच्चा मृत पैदा हुआ है। जिसमे पुलिस सभी साक्ष्य, सबूत व गवाहो के आधार पुलिस अपनी निष्पक्ष जाँच मे जुटी हुई है। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उषा कुंडू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूह की अध्यक्षता में पुलिस कमेटी बनाई गई है। जो रिपोर्ट जल्द आ जायेगी।
एसपी ने कहा राजस्थान पुलिस हो या मेवात पुलिस जो भी जांच में दोषी पाया जाता हैं उनके खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी।
No Comment.