नीमका (मेवात) के याहया इब्राहीम को दुबई में आवार्ड से नवाजा
फोटो दुबई में याहया को शाही परिवार के सदस्य सम्मानित करते हुए
Younus Alvi
Mewat/Haryana
मेवात के याहया इब्राहीम ने किया मेवात और देश का नाम रोशन किया है। मात्र 26 साल के याहया इब्राहीम को दुबई में युनाइटेड नेशन एवं दुबई के शाही परिवार ने सीइओ ऑफ द ईयर के आवार्ड से नवाज़ा है । जोकि पूरे मेवात और पूरे देश के लिए गर्व की बात है। याहया इब्राहिम हरियाणा के नूंह जिले के खंड पुन्हाना के नीमका गांव से ताल्लुक़ रखते हैं । याहया इब्राहीम सिर्फ़ 26 साल की उम्र में देश और विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं । याहया इब्राहिम रियल स्टेट के साथ साथ फैंटेसी से जुड़े हुए है । याहया इब्राहिम का बिजनेस सिर्फ रियल एस्टेट एवंम फेंटेसी तक सीमित नहीं है, वह बॉलीवुड में प्रोड्यूसर के तौर पर प्रथम प्रवेश कर रहे हैं। इस साल उनकी बॉलीवुड फिल्म जूफाश रिलीज होने वाली है। जिसमें तेलुगू की जानी-मानी अभिनेत्री कृति गर्ग तथा अभिनेता रवि भाटिया अभिनय कर रहे हैं ।
याहया इब्राहिम को बीते रविवार 16 फ़रवरी को दुबई में दुबई सरकार के शाही परिवार ने युनाइटेड नेशन ग्लोबल शांति कांउसिल की तरफ़ से सीइओ ऑफ द ईयर के आवार्ड से सम्मानित किया गया । याहया इब्राहिम से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक विस्वास नहीं हो रहा कि उन्हें इस आवार्ड से सम्मानित किया गया है। याहया इब्राहिम ने बताया कि उन्होने पांच साल पहले यूट्यूब से अपने सफर की शुरुआत की थी तब उन्होंने नहीं सोचा था कि एक दिन वो इस मुक़ाम पर होगा कि युनाइटेड नेशंन उन्हें सम्मानित करेगी उन्होंने बताया कि वो मेवात के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं लेकिन पिछले 5 सालों में उन्होंने अपनी मेहनत और अपने टैलंट के बलबूते पर आज वह मुक़ाम हासिल किया है।
जिसे पाने के लिए लोग सिर्फ़ सपने देखते हैं, आज उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर दुबई जैसे मंहगे शहर में अपना ख़ुद का एक आलीशान घर ख़रीदा हुआ है और बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज कार के मालिक हैं याहया इब्राहिम की ज़िंदगी से हर युवा को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
No Comment.