विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महासचिव मृतक बच्चे के परिवार से मिले, पुलिस को अल्टीमेटम, तुरंत करें हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज, कमलेश की हालत गंभीर
यूनुस अलवी
मेवात
राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव घाटमिका के रहने वाले जुनैद और नासिर की मौत के मामले में आरोपित श्रीकांत की पत्नी कमलेश के साथ 17 फरवरी को राजस्थान पुलिस के द्वारा मारपीट करने के आरोप लगे हैं। आरोप है की उनके गर्भ में पल रहे नौ माह के बच्चे की मौत हो गई। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डा सुरेंद्र जैन उनके गांव मरोड़ा में घर पहुंचकर परिवार के दुख में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं। इस प्रकार का अत्याचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा। कहा कि घर पर आकर मारपीट करना और हत्या करने का मुकदमा नाम सहित जल्द से जल्द पुलिस को दर्ज करना चाहिए। उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि यदि जल्द से जल्द हत्या का मामला नाम सहित दर्ज नहीं किया गया तो एक महापंचायत करके कठोर निर्णय लिया जाएगा। राजस्थान पुलिस के द्वारा घर पर आकर इस प्रकार से मारपीट करना और हत्या करना कानून नहीं सिखाता है। उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे और बिना देखे ही पांच लोगों के नाम मुकदमा दर्ज कर दिया गया, ये सरासर गलत है। श्रीकांत और मोनू मानेसर सहित पांच लोगों के जो नाम मुकदमे में पुलिस ने दर्ज किए हैं वह गलत है। पुलिस ने बिना छानबीन के ही दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 22 फरवरी को एक महापंचायत हथीन में करके आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बताया कि उनका मन यहां पर धरना प्रदर्शन करने का था। लेकिन स्थानीय पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना नहीं दिया। यदि सही प्रकार से कार्रवाई नहीं की जाती है तो धरना प्रदर्शन भी किया जा सकता है। श्रीकांत के चाचा प्रवीण ने कहा कि बच्चे का पोस्टमार्टम का आश्वासन मिला है। पोस्टमार्टम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस गांव में आएगी।
श्रीकांत की माता की जुबानी:
श्रीकांत की माता दुलारी ने कहा कि पुत्र वधू कमलेश की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करके हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
बच्चे के पोस्टमार्टम की रखी मांग:
श्रीकांत के नौ महीने के बच्चे का अंतिम संस्कार शनिवार को कर दीया गया था। पुलिस को उसका पोस्टमार्टम कराना चाहिए ताकि पूरा मामला स्पष्ट हो जाए।
राजस्थान पुलिस के द्वारा यह अत्याचार किया गया है। घर पर आकर मारपीट और हत्या करना ठीक नहीं है। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि पूरी तरह से स्पष्ट हो सके।
डा सुरेंद्र जैन केंद्रीय संयुक्त महासचिव विश्व हिंदू परिषद।
क्या कहते हैं एसपी भरतपुर
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने कहा कि पुलिस श्रीकांत के घर जरूर गई थी, लेकिन वह मिला नहीं था न तो भरतपुर पुलिस आरोपियों के घर में घुसी और न ही महिलाओं के साथ बदसलूकी की। उन्होंने जो भी कार्रवाई की वो कानून सम्मत तरीके से की। भरतपुर पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी श्रीकांत को पकड़ने गई थी, लेकिन आरोपी घर नहीं था आरोपी के दो भाई बाहर मिले थे, जिन्हें पूछताछ के लिए लेकर आए थे और बाद में छोड़ दिया गया।
चित्र परिचय- नगीना के मरोड़ा गांव में श्रीकांत के परिवार से मुलाकात करते विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री डा सुरेंद्र जैन।
No Comment.