Khabarhaq

हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के 40 जवानों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत किया मामला दर्ज

Advertisement

हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ किया मामला दर्ज
– राजस्थान के करीब 40 पुलिस कर्मी वे अधिकारियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
– घर में घुसकर मारपीट करने, छेड़छाड़ करने सहित आधा दर्जन गंभीर धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
– नूंह जिला के नगीना थाने में हुआ मामला दर्ज
– नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने भी पुष्टि की हू।

 

Younus Alvi

Mewat/haryana

ये मामला राजस्थान के घाट में का गांव के नासिर है और जुनैद की हत्या से जुड़ा हुआ है जिन का अपहरण कर भिवानी के लोहारू में जिंदा जला दिया गया था इस मामले में राजस्थान के गोपालगढ़ पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। नामजद आरोपियों में मरोड़ा गांव के श्रीकांत का भी नाम है जो 17 फरवरी को राजस्थान में पुलिस और मेवात पुलिस ने एक साथ जो है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव मरोड़ा में दबिश दी थी उसी के बाद आरोप लगाता है कि आरोपी श्रीकांत की पत्नी के साथ मारपीट की गई है यह तो अब तक का मामला है और इस मामले पर हरियाणा महिला आयोग के अध्यक्ष रेनू भाटिया भी ऐतराज जता चुकी है।

 

हरियाणा पुलिस द्वारा राजस्थान पुलिस के 30/ 40 पुलिसकर्मियों के खिलाफ किए गए मामले के f.i.r. को में पढ़कर सुनाता हूं जो आरोपी श्रीकांत की मां दुलारी द्वारा नगीना थाने में दी गई थी
सेवा मे श्रीमान थाना प्रबंधक नगीना जिला नूह विषय : राजस्थान पुलिस की वर्दी पहने हुए एवं साधारण कपडे पहने हुए कुछ अन्य नामालूम 30-40 व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और प्रार्थी के दो पुत्रों विष्णु और राहुल को जबरन उठा कर ले जाने और प्रार्थी की गर्भवती पुत्र वधू के साथ मारपीट के कारण गर्भ में बच्चे की हत्या करने के बारे में कानूनी कार्यवाही किए जाने हेतु ।

श्री मान जी, मैं प्रार्थिया दुलारी पत्नी बालकिशन निवासी गांव मरोड़ा थाना नगीना, जिला नूह हरियाणा की रहने वाली हूँ। श्रीमान जी कल दिनांक 17/02/2023 सुबह लगभग 03:30 सुबह मेरे घर में 30-40 नामालूम व्यक्ति राजस्थान पुलिस की वर्दी और कुछ साधारण कपड़ों में कुछ अन्य व्यक्ति गाड़ियों में आये और जबरदस्ती घर के अंदर घुस आए। उन्होंने आते ही हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और कहा कि श्रीकांत कहाँ है वह बहुत बड़ा गौरक्षक बनता है, वह मेवात में रहकर गाय बछड़ों के लिए मुस्लिमों के खिलाफ चलता है। जब मैंने उनसे कहा कि मेरा लड़का घर पर नहीं है, तो उन्होंने मुझे और मेरी पुत्र वधू कमलेश पत्नी श्रीकांत को बहुत पीटा और गंदी गंदी अश्लील गालियां दी और मेरे दो बच्चों को उठाकर ले गए, जिनका अब तक हमें कोई पता नहीं है, और ना ही हमारा उनसे कोई संपर्क हो पा रहा है।

 

उक्त दोषियों ने मेरी गर्भवती पुत्रवधू के पेट पर लात मारी, जिसकी वजह से उसके पेट में दर्द होने लगा। जिसके उपरांत उसे मंडीखेडा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए नलहर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसका बच्चा मृत पैदा हुआ, जोकि कथित पुलिसकर्मियों ने मारपीट द्वारा गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या की है। मेरी पुत्रवधू गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। आपसे निवेदन है कि मेरे दोनों पुत्रों विष्णु और राहुल को बरामद किया जाए और उक्त दोषियों में संलिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए SD दुलारी प्रार्थीयाः दुलारी पत्नी बालकिशन निवासी गांव मरोड़ा थाना नगीना, जिला नूह हरियाणा मोबाइल नम्बर- 918930311559 दिनांक 18/02/2023 कार्यवाही पुलिस दिनाक 18.02.2023 को एक दरखास्त श्रीमति दुलारी देवी w/o बालकिशन गाव मरोड़ा थाना नगीना में प्राप्त हुई।

 

जिस पर क्रमाक न0 133-5D दिनाक 18.02.2023 अंकित करके रपट न0 18 दिनांक 18.02.2023 बावत तस्दीक दर्ज रोजनामचा की गई वा LSI विनिता वा मन सहायक उप निरिक्षक द्वारा रिकार्ड प्राप्त करने हेतु GH माण्डीखेडा मे दरखास्त दी गई वा LSI विनिता द्वारा मजरुबिया श्रीमती कमलेश के SHKM नल्हङ नूह हस्तपताल से ब्यान हासिल किये गये वा उपमण्डल मजिस्ट्रेट फिरोजपुर झिरका के आदेश क्रमाक न0 24-27/ प्रवाचक दिनाक 19.02.2023 के अनुसार श्री भुपेन्द्र कुमार तहसीलदार फिरोजपुर झिरका को कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाया गया वा कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा 176(3) CRPC के तहत कार्यवाही की जाकर दफनाये गये नवजात शिसु को विडियो ग्राफी के साथ निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु GH माण्डीखेडा मोर्चरी में रखवाया गया जिसका दिनाक 20.02 2023 को बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया।

 

जो आज दिनाक 21.02.2023 को मन ASI मय सिपाही सज्जन न0 692/ नूह मय गाडी सरकारी नO HR 27GV 9526 मय चालक सिपाही सरफराज न0 435/ नूह के बराये लेने पोस्टमार्टम रिपोर्ट GH माण्डीखेडा पहुचा हु जहा पर डाक्टर साहब ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट न0 PMR/JAG/PV/SK/20.02.2023 CR NO 2285 प्राप्त की जिसमे डाक्टर साहब ने CAUSE OF DEATH में अपनी रिपोर्ट THE COUSE OF DEATH WILL BE GIVEN AFTER THE RECEIPT OF VISCERA CHEMICAL ANALYSIS REPORT HISTOPATHALOGICAL EXAMINATION AS THE VISCERA HAS BEEN PRESERVED FOR THE SAME AND THE COMPLETE TREATMENT RECORD OF THE MOTHER OF THE DECEASED तहरीर की है

 

 जो दरखास्त के मजबुन से मजरुबिया कमलेश के व्यान बाला से व प्राप्त शुदा PMR रिपोर्ट से वा मेरी अभी तक की तस्दीक से सरेदस्त जुर्म जैरे धारा 148, 149,323,452,312,354 IPC का सरजद होना पाया जाने पर तहरीर हजा बराये कायमी मुकदमा बदस्त सिपाही सज्जन कुमार न0 692/नूह के अरसाल थाना है बाद कायमी मुकदमा न पर्चा से सुचित किया जावे वा मुकदमा हजा की स्पेशल रिपोर्ट स्पेशल वाहक द्वारा

 

 इलाका मजिस्ट्रेट साहब वा उच्च अधिकारियो की सेवा में भेजी जावे।मन ASI मय मुलाजमान मय गाडी सरकारी के रवाना मोका घटना स्थल का होता हु SD ASI JAGRAM थाना नगीना दिनाक 21.02.2023 समय 01.15 PM अज थाना GH माण्डीखेडा अज थाना उपरोक्त तहरीर थाना पर प्राप्त होने पर

मुकदमा न0 33 दिनाक 21.02.2023 धारा 148,149,323,452,312,354 IPC थाना नगीना दर्ज रजिस्टर किया गया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website