शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
फोटो पिनगवां थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालती पुलिस
ख़बर हक़
पुन्हाना
राजस्थान के भरतपुर जिला के घाटमिका गांव निवासी जुनैद-नासिर हत्याकांड मामले को लेकर शुक्रवार को जहा नूंह जिला के फिरोजपुर झिरका में हजारों की संख्या में युवाओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद जिला पुलिस विभाग सकेत हो गया है। इलाके का आपसी भाईचारा खराब न हो और अमन शांति कायम रहे, इस मकसद को लेकर लोगों जिले के सभी थाना क्षेत्र में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।
पिनगांव थाना प्रभारी अजयवीर भड़ाना ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला के आदेश पर शनिवार को पिनगवां थाने में क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने बताया कि एसपी के आदेश पर नूंह जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह के फ्लैग मार्च निकाले निकाले गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल न करें जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालेगा या उसका गलत इस्तेमाल करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें बल्कि कोई घटना हो तो उसकी पुष्टि जरूर करें।
No Comment.