नूंह पुलिस कप्तान ने अपने कार्यालय में कर्मचारियों के साथ गुलाल लगाकर मनाई होली दी हार्दिक शुभकामनाए
श्री वरुण सिँगला, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह ने आज अपने कार्यालय मे उपस्थित ईचार्ज शाखा व जिला नूंह पुलिस के कर्मचारियो के साथ होली खेलकर दी हार्दिक शुभकामनाए!
जिला नूंह पुलिस द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यो की सराहना की ।
उपस्थित ईचार्ज शाखा व जिला नूंह पुलिस के कर्मचारियो ने तालियाँ बजाकर श्री वरुण सिँगला, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह को होली के उत्सव की हार्दिक शुभकामनाए दी!
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज श्री वरुण सिँगला, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह ने अपने कार्यालय मे बुलाकर उपस्थित सभी ईचार्ज शाखा व जिला नूंह पुलिस के कर्मचारियो को होली का रंग लगाकर उन्हें होली के उत्सव की हार्दिक शुभकामनाए दी। साथ ही जिला नूंह पुलिस द्वारा लगातार अच्छे कार्यो की सरहाना की और आगे भी इस प्रकार से आपसी से मिल जुलकर जिला नूंह पुलिस के कार्यो को और बहतरीन बनाने की हिदातयते दी। जिससे पुलिस व जनता में समन्वय बना रहे|
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया श्री वरुण सिँगला, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह ने अपने जिला नूंह पुलिस कर्मचारियो व उनके परिवार वालो के अच्छे भविष्य की कामना की तथा जिसमे उपस्थित सभी ईचार्ज शाखा व जिला नूंह पुलिस के कर्मचारियो ने तालियाँ बजाकर श्री वरुण सिँगला, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह को होली का रगं लगाकर हार्दिक शुभकामनाए दी।
No Comment.