मुगलों, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में मेवातियों का रहा अहम योगदान: CLP नेता चौधरी आफताब अहमद
Younus Alvi
Nuh/Mewat
15 मार्च 1527 को मुगल बादशाह बाबर के विरुद्ध खनवां की लड़ाई में देश के लिए शहीद हुए राजा हसन खान मेवाती के बलिदान दिवस पर नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने उनके नाम से नलहड में बने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर खिराजे अकीदत पेश की। राजा के साथ मेवात के बारह हजार अन्य लोग भी इस लड़ाई में शहीद हुए थे।
विधायक आफताब अहमद बुधवार सुबह शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज नल्लहड पहुंचे, उनके साथ पीसीसी सदस्य महताब अहमद व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक सहित सभी कांग्रेस जनों ने उन्हें व उनके बलिदान को याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश की।
विधायक आफताब अहमद ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी देश भक्ति पर न केवल मेवातियों को फक्र है बल्कि हर एक देशवासी उनपर नाज़ करता है। शहीद हसन खान मेवाती साहस, बलिदान, ईमानदारी, संघर्ष और देश प्रेम की मूर्त थे।
उन्होंने बाबर की सेना को नाको चने चबा दिए थे। उन जैसे शहीदों के कारण ही आज हमारा देश रोशन है और सभी शहीदों को वो सलाम करते हैं। राजा हसन खान मेवाती के बेटे भी इस लडाई में वीरगति प्राप्त हुए थे।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी ने सच कहा था की अगर मेवातियों की तरह हौंसला हो तो वो देश को 24 घंटे में आज़ाद करा लें ।
सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि उनकी कांग्रेस सरकार ने हमेशा शहीदों व मेवात का सम्मान किया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शहीद हसन खां मेवाती के नाम से मेवात जिला के नुहँ में मेड़िकल कालेज बनाकर उनकी शहादत को सलाम किया गया और 2008 में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने उनके सम्मान में 15 मार्च को एक विवरणिका भी जारी की थी। विधायक ने बताया कि नूंह बाईपास चौक को भी राजा हसन खान मेवाती के नाम पर किया गया था।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मेवात का इतिहास बहुत गौरवशाली है और यहां के लोगों ने देश के लिए हमेशा बडे बलिदान दिए हैं। इतिहास से लेकर आज तक मेवात के साम्प्रदायिक सद्भाव, राष्ट्र प्रेम की भावना और देश के लिए कुछ भी न्यौछावर करने के जज्बे के सैंकड़ों कारनामे मौजूद हैं।
आफताब अहमद ने कहा कि राजा हसन खान मेवाती से लेकर आज तक मेवातियों ने मुगलों, अंग्रेजों व विदेशी ताकतों के खिलाफ लडाईयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
No Comment.