भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम के प्रवक्ता जितेंद्र ने बताया की शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम टीम द्वारा अभियोग संख्या 14 / 2023 मे जी०एम०डी०ए० मे बागवानी विभाग मे तैनात सहायक मैनेजर गजराज सिंह पुत्र झम्मन सिंह निवासी काकरौला गुरूग्राम को शिकायकर्ता से सैक्टर 90 गुरूग्राम चौक पर मीट की दुकान लगाने के लिये मन्थली(Monthly) के तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप मे पकडा है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम ने ब्योरा साझा करते हुए ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायकर्ता ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ 05 हजार रूप्ये की रिश्वत की मांग की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक गुरूग्राम मे दर्ज करवाई।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम की टीम ने छापा मारा और जी०एम०डी०ए० मे बागवानी विभाग मे तैनात सहायक मैनेजर गजराज सिंह को 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7. के तहत मामला दर्ज किया गया है। ब्यूरो थाने मे आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
No Comment.