मेवात पुलिस ने चलाया ऑपरेशन (आक्रमण) प्रहार, विभिन्न मामलो के 50 आरोपी गिरफ्तार, एक किलो 880 ग्राम गांजा पत्ती भी बरामद
श्री वरूण सिँगला पुलिस अधीक्षक नूँह ने जिला नूंह पुलिस को दिशा निर्देश जारी कर चलाया ऑपरेशन आक्रमण (प्रहार)
ऑपरेशन (आक्रमण) प्रहार के तहत संगीन अपराधो के अलग-2 मुकदमो मे कुल 50 आरोपियो गिरफ्तार, साथ ही 33 मुकदमे मे संम्लिप्त एक आरोपी अरसद उर्फ बुग्गा को गिरफ्तार कर मिली बडी कामयाबी
नशीला पदार्थ गांजा, शराब व जुआ, अवैध हत्यार, चोरी हुए वाहनो जैसे अपराधो मे भारी बरामदगी
निर्धारित की हुई उपलब्धियाँ पर खरा ऊतरी जिला नूंह पुलिस की 82 टीमे जिसमे करीब 492 पुलिस कर्मचारियो
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
पुलिस प्रवक्ता, नूहँ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ ने जिला नूंह पुलिस को विशेष दिशा निर्देश जारी करके अलग-अलग संगीन मामलों में विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए आँपरेशन आक्रमण (प्रहार) के तहत निर्धारित उपलब्धियाँ तय की गई थी। जिसमे जिला नूंह पुलिस की 82 टीमे जिसमे करीब 492 पुलिस कर्मचारियो को नियुक्त किया गया। जो जिला नूंह पुलिस की 82 टीमे अपने दिये हुए निर्धारित उपलब्धियाँ पर खरा ऊतरी और संगीन अपराधो के अलग-2 मुकदमो मे कुल 50 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया साथ ही साथ नशीला पदार्थ गांजा, शराब व जुआ, अवैध हत्यार व चोरी हुए वाहनो जैसे अपराधो मे भारी बरामदगी की गई।
पुलिस प्रवक्ता, नूहँ ने बताया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ के दिशा निर्देशो के अनुसार जिला नूंह पुलिस द्वारा गत रात्री को ऑपरेशन आक्रमण (प्रहार) चलाया गया। जिसके दौरान जिला नूंह पुलिस ने बडी उपलब्धियाँ हासिल की है। जिसमे अलग – धाराओ मे कुल 10 अभियोग अंकित किये गये। जिसमे 780 रु व 11 बोतल देशी शराब व 3 देशी कट्टे व 1 चोरीशुदा अपाचे मोटर साईकिल व महेद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर बरामद किये गये। ऑपरेशन आक्रमण (प्रहार) के दौरान अलग-2 संगीन अपराधो की धाराओ जैसे 307 मे 8 आरोपी, 395/397 मे 03 आरोपी, महिला विरुध अपराध जैसे 376 व पोक्सो मे 6 आरोपी, गऊवध के अपराध मे 2 आरोपी व नशीला पदार्थ मे 1 किलो 860 ग्राम गांजा पत्ती के साथ 02 आरोपी सहित कुल 50 आरोपियो को गिरफ्तार किये गये। जिसमे 4 संगीन अपराधो मे उद्धघोषित अपराधी/भगोडे अपराधियो भी शामिल है।
इसी सफलताओ के साथ ही निरीक्षक/एस.एच.ओ रतन लाल थाना बिछौर द्वारा एक 33 मुकदमे मे संम्लिप्त आरोपी अरसद उर्फ बुग्गा पुत्र हब्बड उर्फ सुलेखा निवासी तिरवाडा थाना बिछौर को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की गई है। जो आरोपी अरसद उर्फ बुग्गा पुत्र हब्बड उर्फ सुलेखा निवासी तिरवाडा थाना बिछौर जिला नूंह अवैध हत्यार के बल पर लुटपाट करने के कई संगीन मुकदमो मे वाछित रहा और कई मुकदमो मे उद्धघोषित अपराधी/भगोडे अपराधियो रहा है। जिला नूंह पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को जेल भेजने की तैयार शुरु कर दी गई है।
श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0 ने नूह पुलिस की इन उपलब्धियो की सरानीय की है और साथ-2 कहा है कि जिला नूहँ पुलिस द्वारा इस प्रकार के ऑपरेशन (आक्रमण) प्रहार अपराधियो पर चलाया जायेगा।
No Comment.