Khabarhaq

मेवात में फर्जी सिमों का कारोबार/ आसाम से फर्जी सिम लाकर मेवात में पत्नी और दोस्त की मदद से बेचता था साहुन गामड़ी

Advertisement

आसाम से फर्जी सिम लाकर मेवात में पत्नी और दोस्त की मदद से बेचता था साहुन गामड़ी

 जिला नूंह की साईबर सैल/साईबर क्राईम थाना नूंह ने साईबर क्राईम के एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

 आरोपी के कब्जे से अलग-2 कम्पनियाँ की 55 फर्जी सिम कार्ड बरामद ।

 आरोपी से खुलेगे साईबर अपराध के सरगनाएओ के कई अहम राज ।

यूनुस अलवी

नूंह/मेवात

पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि श्री वरुण सिंगला आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूहँ ने जिला नूंह साईबर सैल/साईबर क्राईम थाना नूंह को साइबर सुरक्षा उपायों जैसे सॉफ्टवेयर और सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ साईबर अपराधियो पर कडा संज्ञान लेने के उचित दिशा निर्देश दिये हुए है। जो जिला नूंह साईबर सैल/साईबर क्राईम थाना नूंह द्वारा साईबर अपराधियो पर शिंकजा कसते हुए साईबर अपराधियो के मंसुबो को नाम करते हुए लगातार कामयाबी हासिल की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि दिनांक 24.03.2023 को जिला नूंह साईबर सैल/साईबर क्राईम थाना नूंह की पुलिस टीम ने गुप्तसुत्र की सूचना पर साईबर क्राईम की दुनिया मे फ्रजी सिम बेचने वाले एक शातिर आरोपी साहुन पुत्र दीन मौहम्मद निवासी गामडी थाना जुरहैडा जिला भरतपुर राजस्थान, उम्र 41 साल को मौके से गिरफ्तार किया। जिसके पास अलग-2 कम्पनियो की 55 सिम कार्ड बरामद हुये। जिनको वह साईबर क्राईम फ्राँड के अपराधियो को बैचने का काम करता है। जिस पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न-2 धारा 420,467,468,417,120B IPC थाना साईबर क्राईम नुँह मे अंकित कर आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है।

आरोपी से पुछताछ – अभी तक की पुछताछ में आरोपी साहुन उपरोक्त ने अपने गिरोह में कुल तीन सदस्य, बतलाये है जिसमें आरोपी साहुन के गाँव का ही उसका दोस्त व उसकी पत्नी शामिल है जो मुलत: आसाम राज्य की रहने वाली है और आसाम से फर्जी सिम लाकर यहा साईबर अपराध करने वालो को बेचने का काम करते है।

 अपराध का तरीका- साईबर क्राईम में फर्जी सिमो का प्रयोग- साईबर अपराधी इन्ही फर्जी सिमो का ईस्तमाल करके फर्जी बैंक एकाँउट बनाने, फर्जी वाटँस्एप ,फेसबुक एकाँउट बनाना वा अन्य सोशल मिडिया एकाँउट बनाकर और इन्ही फर्जी नम्बरो से काँल करके भोले- भाले लोग को साईबर ठगी का शिकार बनाते है।

आरोपी आरोपी साहुन पुत्र दीन मौहम्मद निवासी गामडी थाना जुरहैडा जिला भरतपुर राजस्थान का 1 दिन पुलिस रिमांड लेकर साईबर क्राईम थाना नूंह पुलिस गहनता से पुछताछ कर रही है। आरोपी से खुलेगे साईबर अपराध के सरगनाएओ के कई अहम राज ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website