Khabarhaq

चोरी की 10 गाडियाँ क्रेटा, ब्रेजा आदि व 5 नाजायज अस्ले व 3 जिन्दा रोन्द के साथ अतंरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

Advertisement

पुलिस मुठभेड के बाद अतंरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफास

– पांच आरोपी गिरफ्तार

-चोरी की 10 गाडियाँ क्रेटा, ब्रेजा आदि व 5 नाजायज अस्ले व 3 जिन्दा रोन्द व एक खाली खोल बरामद

– अपराध अनुसंधान शाखा तावडू की टीम की बड़ी कारवाई

– 20 गाडियों से अधिक लग्जरी गाडियों को चोरी करना किया कबूल

-गाडियो के इंजन व चैचिस नम्बरो को चैंज करके फर्जी कागजात तैयार कर 1 नम्बर मे बेचते थे

 

यूनुस अल्वी

नूंह/मेवात

 

नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिँगला शुक्रवार को प्रैसवार्ता के दौरान बताया कि जिला नूंह पुलिस की सी.आई.ए. तावडू को अपराधियो की धड-पकड करने की जिम्मवारी दी गई। जिसमे निरीक्षक सुरेन्द, प्रभारी सी.आई.ए. तावडू व उसकी टीम ने अपनी जिम्मवारी पर खरा उतरते हुए अतंरराज्यीय शातिर वाहन चोरो के गिरोह का पर्दाफास कर एक बडी कामयाबी हासिल की है।

एसपी ने बताया कि दिनांक 16-03-2023 को निरीक्षक सुरेन्द्र, इन्चार्ज अपराध अनुसंधान शाखा तावडू को सूचना मिली की अतंरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह जो हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली,राजस्थान आदि मे सक्रिय है जो गाँव सतपुतियाकी नूंह में चोरी की गाडियों की लेन-देन करने वाला है जिस पर निरीक्षक सुरेन्द्र ने गाँव सतपुतियाकी में रेड की । गिरोह के सरगना नसीम पुत्र अख्तर निवासी सतपुतियाकी थाना सदर जिला नूहँ ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये । जिस पर निरीक्षक सुरेन्द्र ने अपनी पिस्टल से अपने व पुलिस पार्टी के बचाव में हवाई फायर किये व अन्य कर्मचारियो ने भी अपनी तकसीम शुदा पाईप गन से निरीक्षक सुरेन्द्र के कहने पर 2-2 हवाई फायर किये।

जो मौका से 2 आरोपीयों फरीद पुत्र अख्तर निवासी सतपुतियाकी थाना सदर नूहँ,जिला नूहँ व शकील पुत्र रसीद निवासी सालाहेडी जिला नूहँ हाल निवासी सराय थाना मुडंकटी जिला पलवल 23 साल को गिरफ्तार किया गया व मौके से कई गाडियाँ भी बरामद की गई। जिस पर अभियोग मुकदमा नं0 –140 दिनांक 16.03.2023 धारा 148,149,323,332,353,307,186,224,506,120B IPC & 25-54-59 A ACT थाना सदर नूहं दर्ज कराया गया। जो गिरफ्तार आरोपियो ने अपने रिमांड के दौरान अन्य 3 साथियो के पते व ठिकाने पर रैड कराकर 3 और आरोपियो नसीम पुत्र अख्तर निवासी सतपुतियाकी थाना सदर नूहँ, जिला नूहँ व सलीम पुत्र अय्युब निवासी घासेडा थाना सदर नूहँ,जिला नूहँ व अजीम पुत्र वहीद निवासी पल्ला थाना सदर नूहं को भी गिरफ्तार कराया। आरोपी चोरी किये गये वाहनो के इंजन व चैचिस नम्बरो को चैंज करके फर्जी कागजात तैयार कर गाडियो को 1 नम्बर मे बेचते का काम करते थे। 3 आरोपियो के खिलाफ विभिन्न-2 धाराओ मे मुकदमे दर्ज मिले। अबतक सी.आई.ए. पुलिस टीम नें आरोपीयान के कब्जे से दो क्रेटा,दो होंडा सिविक, एक स्विफ्ट, एक मारुति ब्रेजा, एक ईको,और एक सेन्टरो कार, एक i 10 ,एक ईरटिगा , एक i20, एक टैक्टर आईसर ट्राली वा 5 अवैध अस्ला 3 जिन्दा रौंद बरामद किये है । अन्य आरोपियो की धड-पकड जारी है।

 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website