हिरवाड़ी- बावनठेड़ी पंचायत फिरोज़पुर झिरका के लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए सरपंच इकबाल खान का ईलाज के दौरान इंतकाल
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
बड़े ही अफ़सोस के साथ आपको इत्तिला दी जाती है कि खंड फिरोजपुर झिरका की हिरवाड़ी- बावनठेड़ी पंचायत के लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए सरपंच इकबाल खान का ईलाज के दौरान बीकानेर के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद आज इंतकाल हो गया है, अल्लाह पाक मरहूम की मगफिरत फरमाए और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं-आमीन
देर रात तक बीकानेर से गांव हिरवाड़ी पहुंचेंगे सुबह मिट्टी लगेगी, वक्त अभी मुकर्रर नहीं है!
Note:-महिला में सीट आरक्षित होने के कारण इस बार सरपंच पद का चुनाव इकबाल खान की बीवी ने जीता था
इकबाल खान सरपंच हिरवाडी (Third Term)
मेंबर ऑफ हरियाणा हज़ कमेटी (हरियाणा)
मेंबर ऑफ गिरवेंस कमेटी नूंह
मेंबर ऑफ हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड हरियाणा सरकार
No Comment.