*जेजेपी 19 अप्रैल को जिला नूंह के गांव मांडीखेड़ा में देगी दावत-ए-इफ्तार: चेयरमैन मोहसिन चौधरी*
*डॉक्टर अजय सिंह चौटाला सहित वरिष्ठ नेतागण होंगे शामिल*
Younus Alvi
Khabar haq
जननायक जनता पार्टी द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला नुंह में इफ्तार पार्टी दी जाएगी। जिला नूंह के हल्का फिरोजपुर झिरका के गांव मांडीखेड़ा स्टैंड के नजदीक ग्राउंड में दावत-ए-इफ्तार की जाएगी। जिला नूंह के जेजेपी नेताओं व पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग जिला कार्यालय नूंह पर हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी ने ली।
बैठक के उपरांत हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी ने बताया कि जेजेपी द्वारा जननायक ताऊ देवीलाल जी के समय से मुस्लिम-मेव समाज को दी जाने वाली दावत-ए-इफ्तार की रीत को आगे बढ़ाते हुए इस बार यह इफ्तार पार्टी ग्राम मांडीखेड़ा में रखी गई है। इस इफ्तार पार्टी में रोजेदारों की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे की व्यवस्थाओं के बारे में जेजेपी अपनी टीम के लोगों के साथ विचार-विमर्श कर कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी करेगी। जेजेपी नेतागण व जेजेपी पदाधिकारियों से भी सलाहमशवरा किया जाएगा। पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद,जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, हल्का प्रधान जान मोहम्मद,हल्का प्रधान आस मोहम्मद,वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोड़ा, युवा प्रदेश सचिव जावेद सालाहेडी, अरिफ तेड़िया,तालिम हुसैन,नसीम अहमद,साहुन पहलवान सहित मेवात के अन्य नेताओं ने सहमति देकर कार्यक्रम स्थल(नूंह) का निर्धारण किया। पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रोजेदारों को फिरोजपुर झिरका हल्के में होने वाली इफ्तार पार्टी में आने का न्यौता देने के काम पदाधिकारी व कार्यकर्ता करें। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जिला पार्षद इमरान खान,जिला पार्षद मजीद खान, नसरू नंबरदार,अजमत याकूब खेड़ी,सरपंच आस मोहम्मद ने भी इफ्तार पार्टी पर अपने विचार रखें। कार्यकर्ताओं ने भी 19 अप्रैल होने वाली इफ्तार पार्टी पर ने खुशी जाहिर की।
No Comment.