जिला परिषद बैठक में महिला वाईस चेयरमैन की जगह बैठा ससुर
-पार्षदों के विरोध के बाद ससुर को हटाकर वाईस चेयरमैन को बैठाया
फोटो-जिला परिषद बैठक में सीईओ व जिला प्रमुख के बराबर वाईस चेयरमैन की कुर्सी पर बैठा महिला वाईस चेयरमैन का ससुर
यूनुस अलवी
मेवात
बृहस्पतिवार को नूंह जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने की। बैठक दिन के 12 बजे शुरू हुई जो करीब पौने दो बजे तक चली। इस दौरान उस समय बैठक में खलबली मच गई जब जिला परिषद की वाइस चेयरमैन अफसाना की कुर्सी पर ससुर शब्बीर खान बैठ गया। तभी जिला पार्षद तारीफ खुर्शीद ने इसका फोटो खींच लिया। उसके बाद जिला प्रमुख जान मोहम्मद और कार्यकारी अधिकारी प्रदीप अहलावत ने ससुर को हटाकर महिला वाईस चेयरमैन को कुर्सी पर बैठाया।
पुन्हाना के वार्ड नंबर 21 से जिला पार्षद तारीफ खुर्शीद का कहना है कि सरकार की तरफ से सख्त निर्देश हैं कि महिला पार्षदों के जगह उनके प्रतिनिधि यानी पति, पुत्र और ससुर बैठक में नहीं बैठ सकते हैं। उन्होने बताया कि बृहस्पतिवार को करीब 12 बजे जिला परिषद की बैठक शुरू हुई जो करीब पौने दो बजे तक चली। इसी दौरान जब बैठक कल रही थी तभी करीब एक बजकर 13, 14 मिनट पर उसने एक फोटो खींची थी। जिसमे वाइस चेयरमैन की कुर्सी पर उसका ससुर बैठा हुआ था।उन्होंने कहा जिला परिषद की बैठक में महिला पार्षदों के प्रतिनिधियों को बैठने का कोई अधिकार नहीं है। आगे से कोई प्रतिनिधि बैठता है तो उसकी वीडियो बनाकर उच्च अधिकारियों को शिकायत की जायेगी। उनका कहना है कि बैठक के दौरान ही नहीं बल्कि बैठक के बाद में और पहले भी कोई चेयरमैन या वाईस चेयरमैन की कुर्सी पर नहीं बैठ सकता है।
वहीं जिला प्रमुख जान मोहम्मद का कहना है कि जब जिला परिषद की बैठक हुई तब खुद वाइस चेयरमैन अफसाना अपनी कुर्सी बैठी हुई थी। जिला पार्षद तारीफ खुर्शीद जिस फोटो की बात कर रहे हैं वह उन्होंने बैठक खत्म होने के बाद लिया था। बैठक खत्म होने के बाद वह वाइस चेयरमैन अफसाना के ससुर से किसी मामले को लेकर बातचीत कर रहे थे। जिला प्रमुख का कहना है कि बैठक में पहले ही खुद पार्षद के शामिल होने के आदेश दे रखे हैं और बैठक शुरू होने से पहले ही पार्षदों के प्रतिनिधियों को निकाल दिया जाता है।
No Comment.