Khabarhaq

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से जिला की दो परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से जिला की दो परियोजनाओं का किया उद्घाटन

– जिला नूंह में लगभग दो करोड़ की लागत से सद्भावना भवन व लगभग 35 लाख की लागत से आटा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन

 

यूनुस अलवी 

नूंह/हरियाणा 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में स्वास्थ्य विभाग की 229 करोड़ रुपये की लागत की 48 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिला नूंह में लगभग दो करोड़ की लागत से सद्भावना भवन व लगभग 35 लाख की लागत से आटा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शिरकत की। राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट अलॉट करते हुए उन्हें 2750 रुपये प्रति माह भत्ता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 55 नई गंभीर बीमारियों के मरीजों को इस योजना में शामिल करने की घोषणा करते हुए कहा कि इन मरीजों को भी 2750 रुपये प्रति माह भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए स्वास्थ्य ढांचे में मजबूती लाई जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं में ईजाफा के साथ-साथ नये डॉक्टर तैयार करने के लिए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त प्रशांत पवार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला के आटा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती में यह प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण है। गांवों के लोगों को स्वास्थ्य देखभाल व ईलाज के लिए दूर-दराज क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने नजदीक ही ये स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी। नूंह में सद्भावना भवन बनने से आम लोग विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे।

इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जिला प्रमुख जान मौहम्मद, अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, नगराधीश सिद्वार्थ दहिया, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, सिविल सर्जन डा. सर्वजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, उप-सिविल सर्जन डा. आशिष सिंगला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

फोटो कैप्शन : उपायुक्त प्रशांत पंवार परियाजनाओं का शिलान्यास करते हुए साथ वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website