जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर जश्न, कर्नाटक में काँग्रेस की बड़ी जीत
खबर हक
नूंह/मेवात
जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर शनिवार को जश्न का माहौल रहा,
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत पर पी सी सी सदस्य चौ. महताब अहमद के संग पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।
महताब अहमद ने जीत का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, महासचिव प्रियंका गाँधी व प्रदेश के नेताओं व मजबूत कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनता को पांच गारंटी और भाईचारे की नीतियों का खासा प्रभाव जीत में रहा है।
कांग्रेस नेता महताब अहमद ने कहा कि बीजेपी द्वारा कर्नाटक में किया गया नकारात्मक प्रचार फ़ैल हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा पूरी ताकत लगाने के बावजूद बीजेपी को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा है, कांग्रेस को जनता ने पूर्ण प्रचंड बहुमत दिया है।
महताब अहमद ने कहा कि बीजेपी ने कभी नकाब को बैन करने की बात कही, कभी मुसलमानों के आरक्षण को रद्द करने की बात कही तो कभी बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से करने का काम किया। नफ़रत फैलाने का काम पूरी बीजेपी पार्टी पूरे चुनाव में करती रही और यहाँ तक कह दिया कि अगर बीजेपी की सरकार नहीं बनाई तो प्रदेश में दंगे होंगे। लेकिन कर्नाटक की आवाम की सोच को सलाम करना होगा क्योंकि उन्होंने नफ़रत फैलाने की राजनीति करने वालों को आईना दिखाने का काम किया और महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ़ मतदान किया।
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता महताब अहमद ने कहा कि हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनायेगी।
No Comment.