आफताब की अगुवाई में मेडिकल कॉलेज की बदहाली पर जोरदार प्रदर्शन
Younus Alvi
Mewat
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड के मुख्य द्वार पर जोरदार धरना-प्रदर्शन रहा जिसमें भारी गर्मी के बावजूद हजारों लोग शामिल हुए।
विधायक आफताब अहमद ने धरने में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा ये कोई राजनैतिक विषय नहीं है और आज उन्होंने लोगों को मेडिकल कॉलेज नलहड को बचाने के लिए बुलाया है। क्योंकि मरीजों को बचाने के लिए बनाया गया मेडिकल कॉलेज खुद मौत की चपेट में पहुंच गया है और ये खुद नहीं मर रहा बल्कि भाजपा जजपा सरकार इसे मार रही है।
सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मेवात व आसपास के जिलों की आवाम की सेहत का ख्याल रखने के लिए मेडिकल कॉलेज बनाया था। यहां बेहतरीन डॉक्टर, आधुनिक मशीने, आलीशान इमारत बनाई गई और लोगों को फ्री और बेहतर इलाज मिल रहा था। कांग्रेस सरकार ने ही 100 सीटों का डेंटल कॉलेज भी मंज़ूर किया। फिर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और भाजपा जजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज को जान बूझकर तबाह करने का काम किया।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आज ना तो डाक्टर ना स्टाफ पूरा है, एक्स रे- अल्ट्रासाउंड बंद हैं, दवाईयों का आभाव है, सूई और मरहम पट्टी तक की किल्लत के कारण ऑपरेशन नहीं होते, इमारत का रख रखाव तक सरकार नहीं कर पा रही है और मेडिकल कॉलेज को अब सिर्फ एक रेफ्रेल अस्पताल में तब्दील कर दिया है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इसके लिए भाजपा जजपा सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। लगभग नौ साल भाजपा सरकार को हो गए और अब तक इसमें प्रस्तावित डेंटल कॉलेज का निर्माण हो जाना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि बना बनाया कॉलेज बर्बाद किया जा रहा है।
विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल पहले खुद मुख्यमंत्री से मिलकर मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट भेजने की माँग की थी लेकिन सरकार ने आज तक भेजा नहीं। कई बार मामले की पैरवी की लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी, प्रदेश की सबसे बडी पंचायत विधान सभा में उन्होंने कई बार मामला उठाया, आला अधिकारियों से चंडीगढ मिले, आश्वासन मिले, लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है।
पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि हालात दयनीय हैं, चिंताजनक हैं, अब मजबूरी में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस का हर सिपाही और आम जन कमर कस ले, क्योंकि वो संघर्ष आर पार का करने की ठान चुके हैं, मेडिकल कॉलेज की हालत को सुधारने के लिए जो भी कुछ करना पडेगा, पीछे नहीं हटेंगे।
इस दौरान शरीफ अड़बर पीसीसी सदस्य, सुखीराम देशवाल, मकसूद शिकरावा, आमिल चेयरमैन, मदन तंवर, वीरेंद्र गुप्ता पूर्व पार्षद, अशरफ सरपंच हाजी नईम फिरोजपुर नमक, समसू ठेकेदार रेहना, साहिद पतरिया, मुबीन टेड, मुबारिक मलिक, महमूदा सरपंच सालाहेड़ी, जावेद सरपंच केरका, आजाद सरपंच पलड़ी, संजय सरपंच बैंसी, बिजेंद्र ठेकेदार उजिना, गुड्डू उजिना, इमरान सरपंच खानपुर, राजू पार्षद, साजिद सरपंच सलम्बा, लक्ष्मण सरपंच बारोटा, नसीम बाधोली, वसीम ऊंटका, साकिर नंगली, साकिर लाहाबास, काजम सरपंच आकेड़ा, वहीद सलम्बा, जक्की सलम्बा, लियाकत सालाहेड़ी, इल्यास सरपंच सालाहेड़ी, तैय्यब सरपंच खेड़ला, शेरसिंह डागर, रुक्कू रानिका, फारुख बड़ेलाकि, रहमान मेवली, आसिफ मेवली, नजाकत सरपंच रेहना, नूर मौहम्मद सरपंच ढेंकली, आसिफ चंदैनी, अख्तर चंदैनी, यूनुस सरपंच कोटला, साबिर पूर्व सरपंच मालब, जमील सरपंच टाई, अब्बास पूर्व सरपंच सोंख, ताज मौहम्मद टपकन, सलमू नलहड़, भगत सिंह छपेरा, आबिद कौराली, यूसुफ, रफीक खेडी, हाजी अय्यूब, पवन बारोटा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
No Comment.