यूनुस अलवी
चंडीगढः
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पत्रकार वार्ता
हमने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को बेहतर किया
2014 में लाईन लॉसेस 34% थे, अब 11% हैं
5694 गॉंवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है
2014 से अब तक करीब 61 हजार नए ट्यूबवेल कनेक्शन दिए हैं
क़रीब 50 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन कुसुम योजना के तहत दिए गए हैं
पानी बचाने, बिजली का सदुपयोग करने व बिजली चोरी रोकने की अपील
सालाना एक लाख से कम आय वाले जिन परिवारों के बिजली कनेक्शन कटे हैं उनके बिजली बिल का 50% प्रिंसिपल अमाऊंट माफ किया जाएगा
अंत्योदय उर्जा सुरक्षा योजना के तहत माफ होंगे बिल
महेंद्रगढ़ में 24,25,26 मई को होगा जन संवाद कार्यक्रम
पिछले चार जन संवाद कार्यक्रमों को जनता का भरपूर समर्थन मिला है
डबवाली को पुलिस जिला बनाने की घोषणा जन संवाद कार्यक्रम के दौरान की
जहॉं जहॉं हाई स्कूल सभी नियम पूरे करते होंगे उन्हें अपग्रेड कर सिनियर सेकेंडरी किया जाएगा
150 महाग्रामों की फिरनी पक्की की जाएगी
जिस परिवार का सालाना घरेलू बिजली बिल 12000 से कम होगा उसको बीपीएल माना जाएगा
शनिवार को होने वाला सीएम संवाद कार्यक्रम बहुत लोकप्रिय हुआ है
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फोन के माध्यम से सीधा संवाद करते हैं
अंत्योदय उत्थान मेलों के माध्यम से 36 हजार लोगों को लोन दिया गया है
अगला एक सप्ताह ट्रैफ़िक अवैरनेस वीक के तौर पर मनाया जाएगा
‘हरियाणा उदय’ कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार किया जाएगा
UHBVN का जुर्माने से जुड़ा सर्कुलर लागू नहीं किया जाएगा
No Comment.