*बेरोजगार युवाओं व किसानों को प्रशिक्षण दिलाकर बनाया जाएगा ड्रोन पायलेट : डीसी*
*-इच्छुक किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून तक करें आवेदन*
यूनुस अलवी
*नूंह, 21 मई*
डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने बजट घोषणा के समय राज्य के 500 बेरोजगार युवाओं व किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देने की घोषणा की थी जिसकी अनुपालना में अब हरियाणा सरकार ने कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा के माध्यम से ड्रोन प्रशिक्षण प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण किसानों को पूर्णत: निशुल्क प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने व खाने का खर्च भी विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा।
सहायक कृषि अभियन्ता विजय कुमार ने कहा कि डीसी प्रशांत पंवार के मार्गदर्शन में इस योजना को जिले में क्रियांवित किया जा रहा है। उन्होंने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु तक के किसान व बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 2 चरणों में कुल 8 दिन में पूर्ण करवाया जाएगा। आवेदक कम से कम 10वीं परीक्षा पास व उसके पास वैध पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सैन्टर का सदस्य होना अनिवार्य है। ये सभी योग्याताएं रखने वाले इच्छुक किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून 2023 तक कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के www.agriharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार माना जाएगा व आवेदन करते समय पासपोर्ट व उप कृषि निदेशक द्वारा जारी सम्बन्धित किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सैन्टर द्वारा किए गए कार्य का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अन्तिम तिथि तक पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच सम्बन्धित सहायक कृषि अभियन्ता व उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी और दस्तावेज जांच उपरान्त निर्धारित मापदंड अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची शैक्षणिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि व एफ पीओ के अनुभव के आधार पर निर्धारित 100 अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित युवाओं को ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) करनाल एवं बागवानी प्रशिक्षण संस्थान करनाल में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।
———-
No Comment.