जेजेपी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रिशी राज राणा ने फिर दिया बीजेपी को झटका
बीजेपी फिरोजपुर झिरका के मंडल सचिव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रमुख राहुल राठौर ने जॉइन की जेजेपी
यूनुस अलवी
गुरुग्राम, 26 मई: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला कि लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, उपमुख्यमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर लोगों का रुझान जननायक जनता पार्टी की तरफ बढ़ रहा हैं, आज जननायक जनता पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रिशीराज राणा ने नूंह जिले में बीजेपी को झटका देते हुए फिरोजपुर झिरका के मंडल सचिव, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रमुख राहुल राठोर को जेजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई, राहुल राठोर फिरोजपुर झिरका नगरपालिका के दो बार चेयरमैन रहे रामलाल साहू के पोते हैं, प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जायेगा, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द आने वाले समय मे पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या में और इजाफा होगा। इस अवसर पर नरेश यादव, अख्तर अली, सुरेंद्र गुलिया, दीपक यादव, सन्नी कटारिया आदि साथी भी उपस्थित रहे।
No Comment.